CG News: पटवारी से राजस्व निरीक्षक पदोन्नति परीक्षा में गड़बड़ी, EOW/ACB करेगी मामले की जांच |

CG News: पटवारी से राजस्व निरीक्षक पदोन्नति परीक्षा में गड़बड़ी, EOW/ACB करेगी मामले की जांच

Patwari to Revenue Inspector promotion exam: सीएम सचिवालय तक शिकायत प्रकरण पहुंचने के बाद जांच कराई गई। यह बात भी सामने आई है कि चयनित 22 अभ्यर्थियों को एक जगह बिठाकर परीक्षा ली गई और फिर चयन किया गया। हर स्तर पर गड़बडिय़ां पाई गई।

Edited By :  
Modified Date: March 20, 2025 / 06:35 PM IST
,
Published Date: March 20, 2025 6:35 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 90 रिक्त पदों पर पदोन्नति के लिए विभागीय भर्ती परीक्षा
  • ईओडब्ल्यू-एसीबी से जांच की सिफारिश
  • अगस्त 2024 को 5 सदस्यीय जांच कमेटी बनाई गई थी

रायपुर: Patwari to Revenue Inspector promotion exam, पटवारी से राजस्व निरीक्षक के पद पर पदोन्नति के लिए भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी का बड़ा खुलासा हुआ है। शुरूआती जांच में गड़बड़ी मिलने पर कमेटी ने इस पूरे मामले की ईओडब्ल्यू-एसीबी से जांच की सिफारिश की है। पटवारी से राजस्व निरीक्षक के 90 रिक्त पदों पर पदोन्नति के लिए विभागीय भर्ती परीक्षा हुई थी। भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत हुई थी।

सीएम सचिवालय तक शिकायत प्रकरण पहुंचने के बाद जांच कराई गई। यह बात भी सामने आई है कि चयनित 22 अभ्यर्थियों को एक जगह बिठाकर परीक्षा ली गई और फिर चयन किया गया। हर स्तर पर गड़बडिय़ां पाई गई। शिकायत आने के बाद 23 अगस्त 2024 को 5 सदस्यीय जांच कमेटी बनाई गई थी।

read more: विदेशी आक्रांताओं का महिमामंडन करने का मतलब देशद्रोह की नींव पुख्ता करना है: योगी आदित्यनाथ

इस जांच कमेटी में विशेष सचिव खाद्य केडी कुंजाम, उपसचिव डॉ. फरिहाआलम सिद्दीकी उपसचिव के अलावा अजय कुमार त्रिपाठी, अंशिका ऋषि पाण्डेय और राकेश साहू थे। कमेटी से 15 दिनों के भीतर जांच प्रतिवेदन मांगा गया था। जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी की पुष्टि हुई है, और कमेटी ने प्रकरण की विस्तृत जांच की जरूरत बताई है।

सामान्य प्रशासन विभाग से इस पूरे मामले की मुख्य तकनीकी परीक्षक, और ईओडब्ल्यू-एसीबी से जांच कराने की सिफारिश की गई है। सिफारिश में कहा गया है कि इसमें तकनीकी विशेषज्ञों से जांच कराने की जरूरत बताई गई है।

read more: CG Power Share Price: सीजी पावर के निवेशकों को मिला तोहफा, 22 मार्च तक बने रहें शेयरधारक, पाएं डिविडेंड का लाभ – NSE:CGPOWER, NSE:500093

इस घोटाले में मुख्य आरोप क्या हैं?

शिकायतों के अनुसार, चयनित 22 अभ्यर्थियों को एक ही स्थान पर बैठाकर परीक्षा ली गई, जिससे पारदर्शिता पर सवाल उठे। जांच में कई स्तरों पर गड़बड़ी की पुष्टि हुई है।

इस मामले की जांच कौन कर रहा है?

प्रारंभिक जांच के बाद 5 सदस्यीय कमेटी बनाई गई थी, जिसने अनियमितताओं की पुष्टि की। अब ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा) और एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) को विस्तृत जांच की सिफारिश की गई है।

इस घोटाले में अब तक क्या कार्रवाई की गई है?

5 सदस्यीय कमेटी ने अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी है, जिसमें गड़बड़ी की पुष्टि हुई। अब इस मामले की तकनीकी और विस्तृत जांच कराने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

इस घोटाले से कितने अभ्यर्थी प्रभावित हुए हैं?

कुल 90 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी, लेकिन 22 अभ्यर्थियों के चयन में गड़बड़ी की पुष्टि हुई है। यह घोटाला अन्य अभ्यर्थियों के लिए अन्यायपूर्ण साबित हो सकता है।
 
Flowers