Ramesh Dhingra's third wife beaten up in his own hotel

Ramesh Dhingra’s third wife beaten up: उद्योगपति रमेश ढींगरा की तीसरी पत्नी की उन्हीं के होटल में पिटाई, वीडियो वायरल

बताया यह भी जा रहा है कि कोर्ट अमीन के साथ भी हिमांशु और नीतू ने अभद्रता की है। सिमरन की पिटाई के बावजूद BJP नेता के दबाव में उनपर केस दर्ज किया गया है। सदर बाजार पुलिस ने पीड़ित सिमरन, परिवार पर केस दर्ज किया है

Edited By :  
Modified Date: January 21, 2025 / 10:24 PM IST
,
Published Date: January 21, 2025 10:23 pm IST

मेरठ: Ramesh Dhingra’s third wife beaten up in his own hotel, उद्योगपति रमेश ढींगरा की 500 करोड़ की संपत्ति के मामले ने तूल पकड़ा हुआ है। कहा जा रहा है कि रमेश ढींगरा की तीसरी पत्नी की उन्हीं के होटल में पिटाई हो गई। यहां तक की कोर्ट अमीन, वकील की मौजूदगी में सिमरन की पिटाई कर दी गई। यह आरोप रमेश ढींगरा के बेटे हिमांशु और पत्नी नीतू पर लगा है।

बताया यह भी जा रहा है कि कोर्ट अमीन के साथ भी हिमांशु और नीतू ने अभद्रता की है। सिमरन की पिटाई के बावजूद BJP नेता के दबाव में उनपर केस दर्ज किया गया है। सदर बाजार पुलिस ने पीड़ित सिमरन, परिवार पर केस दर्ज किया है, पीड़िता सिमरन ने संपत्ति बंटवारे का कोर्ट केस किया है।

आरोप है कि उनके बेटे हिमांशु ने पुलिस से सांठगांठ करके FIR दर्ज करा दी है, सदर बाजार थानेदार ने कई घंटे तक सिमरन को थाने में रखा था। बता दें कि रमेश ढींगरा ने कैंट सीट से 4 बार विधायकी चुनाव था, वे मेरठ के सबसे पुराने राजमहल होटल के मालिक रमेश ढींगरा थे।

read more:  दिल्ली विधानसभा में शहरी विकास, दिल्ली जल बोर्ड और लोक निर्माण विभाग संबंधी मुद्दे उठाए गए

read more:  जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बारूदी सुरंग में विस्फोट, एक जवान घायल

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers