OpenAI Copyright Case: ChatGPT को बनाने वाली कंपनी ओपनएआई की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। कुछ समय पहले ANI न्यूज एजेंसी ने ओपनआई के खिलाफ हाईकोर्ट में कॉपीराइट केस दायर किया था। वहीं, अब इंडियन बुक पब्लिशर्स ने दिल्ली में कॉपीराइट का मामला दायर किया है।
भारत नहीं अमेरिका में भी कंपनी पर मुकदमा
इंडियन बुक पब्लिशर्स के एक प्रतिनिधि ने कहा कि, ChatGPT चैटबॉट बिना अनुमति लिए कंटेंट का इस्तेमाल करता है। ऐसे में ChatGPT को कंटेंट एक्सेस से रोकने के लिए मुकदमा किया गया है। दुनियाभर की अदालतों में न्यूज आउटलेट्स, लेखक और संगीतकारों ने ओपनएआई पर कॉपीराइट कंटेंट का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। इसी के साथ OpenAI से कॉपीराइट कंटेंट अपने प्लेटफॉर्म से हटाने की मांग भी की जा रही है। नई दिल्ली स्थित फेडरेशन ऑफ इंडियन पब्लिशर्स ने रॉयटर्स को इस बात की जानकारी दी है कि, उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट में मामला दायर किया है, जहां OpenAI के खिलाफ पहले से ही कॉपीराइट से जुड़े मामले की सुनवाई हो रही है।
OpenAI पर अब तक दर्ज हुए ये केस
केस फेडरेशन के सभी सदस्यों की ओर से दायर किया गया है, जिनमें ब्लूम्सबरी, कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी प्रेस, पेंगुइन रैंडम हाउस और Pan Macmillan जैसे पब्लिशरों के साथ-साथ भारत के रूपा पब्लिकेशंस और एस.चंद एंड कंपनी भी शामिल है। इन पब्लिशरों से पहले एक न्यूज एजेंसी ने भी ओपनएआई के खिलाफ कॉपीराइट केस किया हुआ है।
OpenAI ने सफाई में कही ये बात
ANI मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए OpenAI ने कहा कि, कंपनी पर अमेरिका में पहले ही इस तरह का मुकदमा चल रहा है और अमेरिका में कानूनों के मुताबिक, जब तक केस चल रहा है तब तक डेटा को संरक्षित रखना पड़ता है। इतना ही नहीं, OpenAI का तो यहां तक कहना है कि ओपनएआई का भारत में कोई भी ऑफिस नहीं है। वह भारत में काम नहीं करती है, हमारे सर्वर भी भारत में नहीं है।
Follow us on your favorite platform: