MahaKumbh ke Liye Prayagraj Jane Ke Tarike

MahaKumbh Me Kaise Jaye : महाकुंभ के लिए आसानी से कैसे पहुंचे प्रयागराज, प्रमुख शहरों से चलने वाली ट्रेन, बस और फ्लाइट से जुड़ी डिटेल्स जानें यहां

MahaKumbh Me Kaise Jaye : इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ट्रेन, हवाई या सड़क मार्ग से कैसे प्रयागराज पहुंच सकते हैं

Edited By :  
Modified Date: December 26, 2024 / 07:09 PM IST
,
Published Date: December 26, 2024 7:09 pm IST

नई दिल्ली : MahaKumbh Me Kaise Jaye : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा हैं। ऐसे में प्रयागराज इस समय देश के केंद्र में बना हुआ है। इस साल 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक महाकुंभ चलने वाला है। महाकुंभ के खास मौके पर देश के हर कोने से लेकर विदेशी पर्यटक भी हर दिन हजारों की संख्या में प्रयागराज पहुंचते हैं। यह तो सभी जानते हैं कि इस साल प्रयागराज में महाकुंभ आयोजित होने वाला है, लेकिन ऐसे भी कई लोग होते हैं, जिन्हें ये नहीं पता होता है कि प्रयागराज सस्ते में और आसानी से कैसे पहुंचा जा सकता है। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ट्रेन, हवाई या सड़क मार्ग से कैसे प्रयागराज पहुंच सकते हैं और महाकुंभ का हिस्सा बन सकते हैं इसकी जानकारी देंगे।

छत्तीसगढ़ को मिली तीन स्पेशल ट्रेन

MahaKumbh Me Kaise Jaye :छत्तीसगढ़ से श्रद्धालुओं को प्रयागराज पहुंचाने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से कुंभ मेला स्पेशल तीन ट्रेनों की सुविधा यात्रियों को मिलेगी।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने कुंभ मेला के दौरान स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। महाकुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं के लिए छत्तीसगढ़ एवं प्रयागराज के बीच रायगढ़, बिलासपुर एवं दुर्ग कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन की सुविधा मिलेंगी। गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, बालाघाट, नैनपुर, अनूनपुर, शहडोल एवं उमरिया के मध्य दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के यात्री लाभान्वित होंगे। बता दें कि, महाकुंभ के दौरान रेलवे द्वारा 3000 स्पेशल गाडियां सहित 13000 से अधिक रेल गाडियां चलायी जाएंगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से तीन कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होगा। रायगढ़-वाराणसी, दुर्ग-वाराणसी एवं बिलासपुर-वाराणसी के मध्य तीन फेरे के लिए चलाई जा रही है ।

Chhattisgarh-Prayagraj Kumbh Mela Special Train list

08251/08252 रायगढ़-वाराणसी-रायगढ़ कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलेगी।
08791/08792 दुर्ग-वाराणसी-दुर्ग कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलेगी।
08253/08254 बिलासपुर-वाराणसी-बिलासपुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलेगी।

Read More: Special Train For Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ जाने की कर लें तैयारी.. रेलवे चलाएगी 1200 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

Chhattisgarh-Prayagraj Bus Service

MahaKumbh Me Kaise Jaye : वहीं अगर बात की जाए बस सेवा की तो रायपुर से कुंभ मेले में प्रयागराज के लिए रोजाना 6 बस चलती है। सभी बस की टाइमिंग एक समान है। सभी बस दोपहर 3 बजे से लेकर 4:30 बजे के बीच में ही है। इन बसों मे लगभग 15 घंटों के सफर के बाद लोग प्रयागराज पहुंच सकते हैं। छत्तीसगढ़ के से प्रयागराज जाने वाले लोगों को रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जगदलपुर जैसे प्रमुख शहरों से आसानी से बस मिल जाएगी।

Chhattisgarh-Prayagraj Flight Service

दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ से हवाई यात्रा कर के प्रयागराज जाने की चाह रखने वाले लोगों के लिए भी सुविधा उपलब्ध है। राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रोजाना दोपहर 1:30 बजे इंडिगो की फ्लाइट है जो दोपहर 3 बजे आपको प्रयागराज पहुंचा देगा।

अगर आप महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज हवाई यात्रा करके पहुंचना चाहते हैं, तो आप देश के किसी भी कोने से प्रयागराज पहुंच सकते हैं। इसके लिए आप दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई आदि शहरों से फ्लाइट लेकर प्रयागराज पहुंच सकते हैं।

नागपुर से प्रयागराज जानें वाले श्रद्धालु इन तरीकों से पहुंच सकते हैं कुंभ मेले में

Nagpur-Prayagraj Bus Service

MahaKumbh Me Kaise Jaye : महाराष्ट्र के नागपुर से कुंभ मेले में प्रयागराज जाने वाले लोगों के लिए भी बस सेवा उपलब्ध है। नागपुर से भी रोजाना प्रयागराज के लिए 9 बस चलती है। इन बसों में 12 से 14 घंटो की आरमदायक यात्रा के बाद आप प्रयागराज पहुंच सकते हैं। नागपुर से प्रयागराज के लिए पहली बस शाम 6 बजे से शुरू होकर रात 10:30 बजे तक है।

Nagpur-Prayagraj Train Service

नागपुर से ट्रेन के जरिए कुंभ मेले में प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रोजाना दो ट्रेन उपलब्ध है और वहीं सप्ताह के अलग-अलग दिनों में 12 ट्रेनें उपलब्ध है। श्रद्धालु अपनी सुविधा के अनुसार अपनी टिकट बुक कर सकते हैं और लगभग 15 घंटों की यात्रा के बाद श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच सकते है।

Read More: Winter Special Train: शीतकालीन छुट्टी से पहले रेलवे ने दी बड़ी खुशखबरी.. 11 दिसंबर से इन रूट्स पर चलेगी स्पेशल ट्रेनें, देखें शेड्यूल

Nagpur-Prayagraj Flight Service

नागपुर से हवाई यात्रा कर के कुंभ मेले के लिए प्रयागराज जानें वाले लोगों के लिए दो फ्लाइट है। इंडिगो कंपनी की पहली फ्लाइट सुबह 6:55 पर है और दूसरी फ्लाइट सुबह 9:35 पर है। दोनों ही फ्लाइट आपको दोपहर में 2:40 बजे प्रयागराज पहुंचाएगी। नागपुर से प्रयागराज जाने वाले फ्लाइट व्हाया दिल्ली हो कर जाएगी। इस वजह से यात्रियों को यात्रा में थोड़ा ज्यादा समय लग सकता है।

लखनऊ से प्रयागराज जानें वाले श्रद्धालु इन तरीकों से पहुंच सकते हैं कुंभ मेले में

Lucknow-Prayagraj Bus Service

MahaKumbh Me Kaise Jaye : प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ मेला के लिए परिवहन निगम ने भी तैयारियां तेज कर दी है। लखनऊ रीजन से हर 10 मिनट में प्रयागराज के लिए बस चलाने की योजना है। इसके लिए 1000 से ज्यादा अतिरिक्त बसों का संचालन प्रयागराज के लिए किया जा सकता है। श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के लिए इन बसों का रंग नारंगी होगा। इससे इसकी पहचान में आसानी हो जाएगी।

लखनऊ से कैसरबाग, आलमबाग, चारबाग, कमता बस स्टेशन से बसों का संचालन किया जाएगा। इसके अलावा पूरे प्रदेश से महाकुंभ तक पहुंचने के लिए 7,000 बसों का संचालन किया जाएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए 550 सिटी बसों का भी संचालन किया जाएगा, जिसमें 200 बसों का संचालन नगरीय परिवहन द्वारा जबकि शेष 350 बसों का संचालन परिवहन निगम द्वारा किया जाएगा।

Lucknow-Prayagraj Train Service

देश भर के कोने-कोने से स्पेशल ट्रेनों को चलाये जाने की योजना के बीच उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने निर्णय लिया है कि आसपास के शहरों से भी प्रयागराज के लिए मेमू ट्रेनों का संचालन किया जाए, जिससे कि आसपास के श्रद्धालुओं को आसानी से पहुंचाया जाएगा। इसके लिए विभिन्न शहरों से करीब 100 से ज्यादा मेमू ट्रेनें दौड़ सकती हैं। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अधिकारियों के मुताबिक इन ट्रेनों का संचालन दो से तीन सप्ताह पहले से शुरू कर दिया जाएगा, जिससे कि इन ट्रेनों का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार हो सके। इन ट्रेनों को नियमित भी चलाया जाएगा।

वहीं दूसरी तरफ लखनऊ से प्रयागराज के लिए रोजाना चार ट्रेने संचालित होती है और चार ट्रेन साप्ताहिक संचालित होती है। इन ट्रनों में आप 4 से 6 घंटों का सफर कर के प्रयागराज तक पहुंच सकेंगे।

Lucknow-Prayagraj Flight

MahaKumbh Me Kaise Jaye : लखनऊ से हवाई सफर कर के कुंभ मेले के लिए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए लखनऊ से प्रयागराज के लिए इंडिगो की सीधी फ्लाइट है। ये फ्लाइट लखनऊ एयरपोर्ट से 14: 25 बजे निकलेगी और 3:15 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। यह फ्लाइट रोजाना संचालित होती है।

Read More : Kumbh Mela Special Train : रेलवे का बड़ा ऐलान, महाकुंभ के लिए 130000 ट्रेनें

Rae Bareli-Prayagraj Bus Service

प्रयागराज से रायबरेली की दूरी लगभग 120 किलोमीटर है. रोजाना रायबरेली से बसें चलती हैं। यूपी परिवहन विभाग द्वारा रायबरेली डिपो की 49 बसों द्वारा महाकुम्भ में श्रद्धालुओं को शाही स्नान कराने का जिम्मा दिया गया है। एआरएम दिनेश श्रीवास्तव ने बताया कि रायबरेली डिपो लखनऊ परिक्षेत्र में आता है।इसमें महाकुंभ 2025 के लिये 400 बसें आवंटित की गई।

रायबरेली रोडवेज डिपो की 50 बसें इसमें लगाई गई हैं। 11 बसे ऐसी हैं जो पहले से सीधे लखनऊ से प्रयागराज के लिये चल रहीं हैं। वहीं उन 39 बसों को भी प्रयागराज भेजा जाएगा जो डिपो में आने के बाद यहां घंटों तक खड़ी रहती हैं साथ अन्य डिपो की लंबी दूरी की बसों को भी प्रयागराज महाकुंभ से जोड़ा जाएगा।

Rae Bareli-Prayagraj Train Service

MahaKumbh Me Kaise Jaye : रायबरेली से प्रयागराज के लिए रोजाना 9 ट्रेनें संचालित की जाती है और 4 टट्रेनें सप्ताहिक संचालित की जाती है। इन ट्रेनों की टिकट बुक कर के श्रद्धालु 2 से 3 घंटों का सफर कर के प्रयागराज पहुंच सकते हैं और महाकुंभ में शामिल हो सकते हैं।

Kolkata-Prayagraj Train Service

पूर्व रेलवे कोलकाता प्रयागराज के लिए महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। मेला अवधि में हावड़ा-प्रयागराज रामबाग, हावड़ा-भिंड एवं हावड़ा-टूंडला के बीच अलग-अलग तिथियों में इनका संचालन होगा। हावड़ा-टूंडला के बीच दो स्पेशल ट्रेनें चलेंगी।

मालदा टाउन से प्रयागराज रामबाग के लिए 03409 का संचालन 02, 04, 09, 18, 23, 25 जनवरी, 06, 08, 15, 20 एवं 22 फरवरी को होगा। वापसी में प्रयागराज रामबाग से 03410 की रवानगी 03, 05, 10, 19, 24, 26 जनवरी, 07, 09, 16, 21 एवं 23 फरवरी को चलेगी। इसी तरह हावड़ा से टूंडला के लिए 03021 का संचालन 01 से 08 जनवरी, 16, 20, 24 जनवरी, 05, 07, 14, 21 एवं 26 फरवरी एवं टूंडला से 03022 की रवानगी 03 से 10 जनवरी, 18, 22 जनवरी, 07, 09, 16, 23 एवं 28 फरवरी की होगी। 03029 का संचालन हावड़ा से 23 जनवरी, छह एवं 20 फरवरी को एवं वापसी में 03030 की रवानगी टूंडला से 25 जनवरी, 06 और 22 फरवरी को होगी।

हावड़ा से ही टूंडला के लिए एक अन्य स्पेशल ट्रेन संख्या 03023 की रवानगी 20, 22, 23 जनवरी एवं 16, 17, 18 और 20 फरवरी को होगी। वापसी में 03024 का संचालन टूंडला से 21, 23, 24 जनवरी, 17, 18, 19 एवं 21 फरवरी को होगा। हावड़ा से टूंडला के एक और महाकुंभ स्पेशल 03025 की रवानगी 28 फरवरी एवं टूंडला से 03026 की रवानगी एक मार्च को होगी। वहीं, हावड़ा से भिंड के लिए वाया प्रयागराज जंक्शन महाकुंभ स्पेशल 03031 की रवानगी एक, 16 जनवरी, 19 फरवरी को एवं भिंड से 03032 का संचालन दो, 19 जनवरी, 20 फरवरी को होगा। हावड़ा से भिंड के लिए एक अन्य ट्रेन 03033 का संचालन 26 जनवरी एवं वापसी में भिंड से 03034 की रवानगी 27 जनवरी को होगी।

Read More : Mahakumbh 2025 Prayagraj: फैमिली के लिए, कपल के लिए, महिलाओं के लिए होगा रेलवे का स्लीपिंग पॉड्स.. देखें कितनी दुरुस्त है महाकुम्भ की तैयारी..

Kolkata-Prayagraj Flight Service

MahaKumbh Me Kaise Jaye : कोलकाता से हवाई सफर कर के कुंभ मेले के लिए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोलकाता से प्रयागराज के लिए Alliance Air की सीधी फ्लाइट है। ये फ्लाइट कोलकाता एयरपोर्ट से सुबह 06: 45 बजे निकलेगी और 12: 50 बजे बजे प्रयागराज पहुंचेगी। यह फ्लाइट रोजाना संचालित होती है।

Delhi-Prayagraj Train Service

दिल्ली से प्रयागराज के लिए ट्रेन का टिकट 700 रुपये से 2000 रुपये तक आपको आसानी से मिल जाएगा। प्रयागराज के लिए दिल्ली , कानपुर और वाराणसी से आपको वंदे भारत एक्सप्रेस मिल जाएगी। दिल्ली से सुबह 6 बजे वंदे भारत ट्रेन रवाना होगी जो कि दोपहर 12 बजकर 8 मिनट पर अपने गंतव्य पर पहुंचेगी। आप दिल्ली से तेजस के जरिए भी प्रयागराज पहुंच सकते हैं।

दिल्ली से आप गरीब रथ से भी प्रयागराज जा सकते हैं. यह ट्रेन दिल्ली से शाम को 4:10 पर रवाना होती है और रात करीब 11 बजे प्रयागराज पहुंचा देती है। यह ट्रेन सिर्फ कानपुर में रुकती है। हल्दिया एक्सप्रेस से भी आप प्रयागराज जा सकते हैं। यह ट्रेन आनंद विहार से रात साढ़े आठ बजे निकलती है और सुबह आपको प्रयागराज छोड़ देगी। आनंद विहार से आप विक्रमशिला एक्सप्रेस से भी प्रयागराज जा सकते हैं। यह ट्रेन दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर रवाना होती है और रात 8:43 बजे प्रयागराज पहुंचती है. इसके अलावा आप दिल्ली से शिव गंगा एक्सप्रेस, प्रयागराज हमसफर, पूर्वा एक्सप्रेस, रीवा एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल और मगध एक्सप्रेस से भी प्रयागराज जा सकते हैं।

SpiceJet शुरू करेगा Special Flights

MahaKumbh Me Kaise Jaye : एयरलाइंस कंपनियों ने भी महाकुंभ के लिए स्‍पेशल फ्लाइट चलाने की शुरुआत कर दी है। महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए दिल्‍ली-मुंबई समेत कई शहरों से स्‍पेशल फ्लाइट्स का ऐलान किया है। SpiceJet ने बताया कि ये फ्लाइट्स 12 जनवरी से 28 फरवरी 2025 तक चलेंगी।

एयरलाइंस ने कहा कि दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और अहमदाबाद से प्रयागराज के लिए स्पेशल फ्लाइट्स की शुरुआत की गई है। इन सभी शहरों से डेली स्‍पेशल फ्लाइट्स चलेंगी, जो सीधे प्रयागराज को जाएंगी। अभी अहमदाबाद और प्रयागराज के बीच नॉन-स्टॉप फ्लाइट सर्विस देने वाली SpiceJet एकमात्र एयरलाइन है, जो गुजरात के तीर्थयात्रियों के लिए सुविधा को आसान बनाया है।

अगर आप महाकुंभ के लिए प्रयागराज हवाई सफर, ट्रेन या सड़क के माध्यम से भी जा रहे हैं, बात भी आपको कुछ ट्रैवल टिप्स पर ध्यान देने की ज़रूरत है। जैसे-

महाकुंभ जाने के लिए पहले ही फ्लाइट, ट्रेन या बस टिकट बुक कर लें।
प्रयागराज में अगर स्टे करना है, तो आपको पहले से होटल बुक कर लेना चाहिए।
महाकुंभ में भीड़ बहुत होती है, इसलिए आपको ऐसे स्थान पर गंगा स्नान करने पहुंचना चाहिए, जहां भीड़ कम हो।
महाकुंभ की भीड़-भाड़ में सामान की चोरी बहुत होती है, इसलिए मेला घूमने के साथ-साथ अपने सामान का भी ध्यान रखें।
प्रयागराज जाने से पहले कुछ जरूरी चीजें, जैसे- आईकार्ड, स्नैक्स, जरूरी दवाई और वूलन कपड़े पैक करना कतई न भूलें।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp