रायपुर: Kawasi Lakhma will remain in jail till February 4, छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित आबकारी घोटाले में फंसे पूर्व मंत्री कवासी लखमा की रातें फिर से 4 फरवरी तक जेल में ही गुजरेंगी। दरअसल शराब घोटाले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को कोर्ट में आज ईडी ने
पेश किया था, जहां से कोर्ट ने 14 दिन यानी 4 फरवरी तक की न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है।
आबकारी घोटाले में फंसे पूर्व मंत्री कवासी लखमा को आज सात दिन की कस्टोडियल रिमांड खत्म होने पर ईडी ने कोर्ट में पेश किया था। उन्हे ईडी की विशेष कोर्ट में पेश किया गया था। जहां से उन्हे 4 फरवरी तक न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है।
read more: Gwalior News : युवक की पिटाई और फिर Firing | Plot पर साफ सफाई करने गया था युवक
कवासी लखमा को ED ने 15 जनवरी 2025 को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। 21 जनवरी तक उन्हें रिमांड पर भेजा गया था इससे पहले 28 दिसंबर 2024 को ED ने लखमा और उनके करीबियों के घरों पर छापेमारी की थी। 3 और 9 जनवरी को भी लखमा से पूछताछ की गई थी। आज रिमांड की अवधि समाप्त होने के बाद ED फिर से उन्हें विशेष अदालत में पेश किया था।
शराब घोटाला 2019 से 2022 के बीच हुआ था जब भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) की सरकार सत्ता में थी। उस समय कवासी लखमा राज्य के आबकारी मंत्री थे। ED का आरोप है कि लखमा ने शराब घोटाले से अर्जित अपराध की आय से बड़ी रकम मासिक रूप से प्राप्त की थी। छत्तीसगढ़ के कोंटा (सुकमा जिला) से विधायक लखमा पर आरोप है कि उन्होंने राज्य के सरकारी खजाने को भारी नुकसान पहुंचाया और शराब सिंडिकेट से अपराध से अर्जित 2100 करोड़ रुपये से अधिक की आय प्राप्त की।
read more: Indore Suicide Case : इंदौर में युवक ने लगाई फांसी | युवाओं के लिए लिखा कभी शादी न करें!
Follow us on your favorite platform:
IT Baba Says I am Lord Ram: मैं राम हूं,…
45 mins ago