Reported By: Sandeep Shukla
,रायपुर: FIR against Bed teacher, राजधानी रायपुर में प्रदर्शन कर रहे BeD/DeD के आंदोलनरत सहायक शिक्षकों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। इनके खिलाफ बलवा और चक्काजाम की धाराओं में FIR दर्ज की गई है। रविवार को मरीन ड्राइव पर 10 घंटे तक सड़क पर बैठकर चक्काजाम करने और पुलिस से झूमाझटकी करने पर तेलीबांधा थाने में FIR दर्ज हुई है।
बता दें कि बीएड डिग्री वाले सहायक शिक्षकों का गुस्सा दिनो दिन बढ़ता जा रहा है।सहायक शिक्षकों का कहना कि उनका आंदोलन तबतक जारी रहेगा जबतक उनका समायोजन नहीं किया जाता। सहायक शिक्षकों के आंदोलन में अब उनके परिजन भी शामिल होने लगे हैं। शिक्षकों के परिजनों का कहना है उनके बेटे बेटियों को उनकी काबिलियत के आधार पर नौकरी दी गई थी लेकिन इस सरकार ने उनसे नौकरी छीन ली है।
read more: हिप्र : चार साल से बैठक में शामिल नहीं हो रहे पीडब्ल्यूडी अधिकारी पर पांच रु का जुर्माना
FIR against Bed teacher रविवार को भी सहायक शिक्षकों ने तेलीबांधा तालाब के सामने प्रदर्शन किया था। बर्खास्त सहायक शिक्षकों का कहना था कि उनका समायोजन अगर सरकार कर दे तो उनकी समस्या का समाधान हो जाएगा। प्रदर्शन में शामिल शिक्षकों के परिजनों का कहना था कि सरकार का कोई भी प्रतिनिधि इनसे बात करने क्यों नहीं आ रहा। परिजनों का ये भी कहना है कि पुलिस उनको आगे जाने से रोक रही है, क्या उनको प्रदर्शन का भी हक नहीं है।
Follow us on your favorite platform: