Reported By: Devendra Mishra
,धमतरी: Dhamtari Nikay Chunav 2025 निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। चुनाव की तारीख का ऐलान के बाद शहर में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। दोनों ही पार्टी में निगम महापौर और 40 वार्ड के पार्षद पद के नाम चयन की प्रक्रिया अंतिम दौर पर है। आज धमतरी जिले में कांग्रेस पर्यवेक्षक विनोद सेवन लाल चंद्राकर राजीव भवन पहुंचे। इस दौरान बैठक में दावेदारों के तीन नामों का पैनल बनाकर पीसीसी को सौंपने रायपुर रवाना हुए। चंद्राकर के अनुसार नगर निगम धमतरी में महापौर और 40 वार्डो के पार्षदों के नाम पर 90 प्रतिशत सहमति पर चर्चा हुई है। अब अंतिम मुहर लगाने पीसीसी में नाम के पैनल सौंपा जायेगा। एक से दो दिनों में नाम की घोषणा की जाएगी।
Dhamtari Nikay Chunav 2025 धमतरी नगर निगम में 40 वार्ड आते है. इस बार महापौर के लिए भी वोटिंग होनी है। इसके लिए शहर में राजनैतिक पार्टियों में प्रत्याशियों के लिए सरगर्मी तेज है। धमतरी नगर निगम में महापौर का पद आरक्षण में अनारक्षित मुक्त किया गया है। चुनाव लड़ने के लिए प्रमुख दलों के कार्यकर्ता समेत कई निर्दलीय दावेदार सामने आ रहे हैं।
Follow us on your favorite platform: