bulldozer action on Shiv temple. imgage source: ibc24
जगदलपुर: bulldozer action on Shiv temple, प्रदेश अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी है। नई शहर सरकार बनने के बाद निगम प्रशासन सक्रिय हो गया है। जगदलपुर में अवैध कब्जों के खिलाफ प्रशासन का बुलडोजर अभियान जारी है। इसी क्रम में आज प्रशासन ने लालबाग में स्थित शिव मंदिर पर बुलडोजर चला दिया। जिसके बाद विवाद पैदा हो गया। हिंदुवादी संगठन बजरंग दल और आसपास के लोग इस कार्यवाही का विरोध करने के लिए सड़क पर बैठ गए, और प्रशासन की इस कार्रवाई पर जमकर नाराजगी जताई।
बता दें कि लालबाग में एक बरगद के पेड़ के नीचे एक छोटा सा शिव मंदिर था। जहां रोजाना आसपास के लोग पूजा करते थे। पिछले साल भी प्रशासन ने इसे तोड़ने की कोशिश की थी। लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के बाद मंदिर के पास एक चबूतरा बना दिया गया था, और प्रशासन ने कहा था कि अब मंदिर को नहीं तोड़ा जाएगा। लेकिन एक बार फिर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया, जिससे नाराज होकर बजरंग दल और आसपास के लोग विरोध करने लगे।
bulldozer action on Shiv temple, इस विरोध के दौरान प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम को मौके पर बुलाने की मांग की। लेकिन जब एसडीएम मौके पर नहीं पहुंचे, तो विरोध करने वाले लोग नेशनल हाईवे पर पहुंच गए और सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया।उनका कहना है कि जब तक एसडीएम आकर यह स्पष्ट नहीं करते कि मंदिर को क्यों तोड़ा गया, वे सड़क से नहीं उठेंगे। बहरहाल प्रशासन और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के बीच गतिरोध जारी है।