रायपुर: CG Congress leaders meeting, कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी विजय जांगिड़ ने आज अपने प्रभार वाले जिलों के प्रभारी महामंत्रियों की बैठक ली। इसमें प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के दिशा-निर्देश के अनुसार संगठन की मजबूती और रिक्त पदों पर नियुक्तियों को लेकर चर्चा और विचार विमर्श किया गया। इसके अलावा आने वाले दिनों में साय सरकार के खिलाफ कानून व्यवस्था, वादा खिलाफी, सेंट्रल एजेंसियों के दुरुपयोग आदि मुद्दों को लेकर एक बड़ा जन आंदोलन शुरू करने को लेकर भी चर्चा की गई।
कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी विजय जांगिड़ ने आज अपने प्रभार वाले जिलों के प्रभारी महामंत्रियों की बैठक ली। इस बैठक में पिछली मीटिंग के बाद हुए पार्टी और संगठन के कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनंदगांव, महासमुंद बलौदा बाजार के जिला महामंत्री मौजूद थे। बैठक के बाद विजय जांगिड़ ने कहा कि प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि पार्टी में अनुशासनहीनता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
CG Congress leaders meeting, अनुशासनहीनता करने वालों और बागियों की गतिविधियों पर उठ रहे सवाल को लेकर कहा कि जिनको पार्टी में वापस आने वह मौका मिला, वह मौका मिलने के बावजूद भी दूसरी पार्टी में नहीं गए, यानि की वे अभी भी कांग्रेस के विचारधारा को लेकर चल रहे हैं, इसलिए सभी वरिष्ठ नेताओं से विचार विमर्श के बाद उन्हें वापस लिया गया है।
इधर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के 11 जिलों के जिलाध्यक्ष नियुक्त कर दिए हैं। जिस पर सियासी बयानबाजी तेज है। मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कांग्रेस जिलाध्यक्षों की नियुक्ति कागजी शेर जैसी है। कांग्रेस में सिपाही बचा नहीं तो सेनापति क्या करेगा। कांग्रेस के कार्यकर्ता पस्त हो चुके हैं। कांग्रेस कुछ भी कर ले छत्तीसगढ़ में कुछ नहीं होने वाला। मंत्री नेताम के बयान पर पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कहा कागजी शेर कांग्रेस नहीं बल्कि BJP के लोग है। कांग्रेस पार्टी का संगठन बहुत मजबूत है। एक समय BJP का नाम लेने वाला कोई नहीं था।
read more: उप्र : मोटरसाइकिल सवार को ट्रक ने मारी टक्कर, बुजुर्ग समेत दो लोगों की मौत