Umang Singhar on MP govt: प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स को स्कूटी देंगे कांग्रेस के विधायक, सरकार को योजना की दिलाएंगे याद |

Umang Singhar on MP govt: प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स को स्कूटी देंगे कांग्रेस के विधायक, सरकार को योजना की दिलाएंगे याद

Umang Singhar on MP govt: #MP_सरकार ने प्रदेश के प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स को लैपटॉप और स्कूटी देने की योजना की घोषणा की थी! लेकिन, सरकार स्टूडेंट्स को प्रेरित करने की यह योजना भूल गई!

Edited By :  
Modified Date: January 23, 2025 / 10:41 PM IST
,
Published Date: January 23, 2025 10:40 pm IST

भोपाल: Umang Singhar on MP govt, मध्यप्रदेश में कांग्रेस के नेता और नेता प्रतिपक्ष उमंग ​सिंघार ने एक बार फिर से प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोला है। नेता प्रतिपक्ष ने ट्ववीट कर भाजपा सरकार को उनकी योजनाओं के याद दिलाने की बात कही है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि कांग्रेस के विधायक प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स को स्कूटी देंगे और सरकार को उनके द्वारा घोष्ज्ञित योजनाओं की याद दिलाएंगे।

उमंग सिंघार ने एक्स पर पोस्ट किया है कि ”सरकार को योजना की याद दिलाने के लिए कांग्रेस के विधायक प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स को स्कूटी देंगे !!!

#MP_सरकार ने प्रदेश के प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स को लैपटॉप और स्कूटी देने की योजना की घोषणा की थी! लेकिन, सरकार स्टूडेंट्स को प्रेरित करने की यह योजना भूल गई!

#Congress के विधायकों ने तय किया है कि अपने-अपने क्षेत्र के प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स को सांकेतिक रूप से एक -एक स्कूटी देंगे ताकि सरकार नींद से जागे और उसे याद आए कि उसने इन बच्चों से कोई वादा किया था।”

read more: सही वक्त पर इलाज मिलने से 80 प्रतिशत दृष्टिहीन लोगों को नहीं गंवानी पड़ती आंखों की रोशनी : सत्यार्थी

read more:  एअर इंडिया दो मार्च से तेल अवीव और दिल्ली के बीच उड़ानें फिर से शुरू करेगा

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

1. उमंग सिंघार कौन हैं और उनका क्या पद है?

उमंग सिंघार मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी के नेता और नेता प्रतिपक्ष हैं। वे भाजपा सरकार की योजनाओं और उनके कार्यान्वयन को लेकर लगातार सवाल उठाते रहे हैं।

2. स्कूटी देने की योजना का क्या उद्देश्य है?

कांग्रेस विधायकों ने यह तय किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में प्रतिभाशाली छात्रों को सांकेतिक रूप से स्कूटी देंगे। इसका उद्देश्य सरकार को उनकी योजनाओं की याद दिलाना है, खासकर स्कूटी और लैपटॉप देने की उस योजना की, जिसे सरकार ने घोषित किया था लेकिन लागू नहीं किया।

3. क्या भाजपा सरकार ने छात्रों के लिए स्कूटी और लैपटॉप देने की योजना शुरू की थी?

हाँ, भाजपा सरकार ने मध्यप्रदेश के प्रतिभाशाली छात्रों को स्कूटी और लैपटॉप देने की योजना की घोषणा की थी। हालांकि, उमंग सिंघार का आरोप है कि सरकार इस योजना को लागू करने में विफल रही है।

4. कांग्रेस का यह कदम सांकेतिक है या वास्तविक?

कांग्रेस द्वारा प्रतिभाशाली छात्रों को स्कूटी देना एक सांकेतिक कदम है। इसका उद्देश्य केवल सरकार को उनके वादे की याद दिलाना है और यह दिखाना है कि सरकार अपने वादों को पूरा करने में असमर्थ रही है।

5. सरकार पर उमंग सिंघार का मुख्य आरोप क्या है?

उमंग सिंघार का मुख्य आरोप यह है कि भाजपा सरकार ने छात्रों को प्रेरित करने और उनकी मदद के लिए कई योजनाओं की घोषणा की, लेकिन उन योजनाओं को लागू करने में असफल रही है। वे सरकार को उनकी जिम्मेदारियों की याद दिलाने का प्रयास कर रहे हैं।
 
Flowers