रायपुर: Congress Mayors condidate name: कांग्रेस में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रत्याशी के लिए दो दिनों से जद्दोजहद चल रही है । प्रदेश के सभी जिला चयन समिति ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा आए गए नाम के पैनल पर मंथन कर रही है । रायपुर के वर्तमान महापौर एजाज ढेबर भी चुनाव लड़ने की तैयारी में है । वहीं महापौर पद के लिए प्रमोद दुबे की पत्नी दीप्ति दुबे का नाम भी पैनल में है ।
रायपुर नगर निगम के प्रत्याशियों के लिए कल दो दौर में बैठक हुई । एक बैठक लगभग 7 घंटे चली तो वहीं दूसरी बैठक भी 4 घंटे हुई । इस बैठक के बाद रायपुर में महापौर के लिए 14 नामों का पैनल और 70 में से लगभग 20 वार्डों में एक नाम का पैनल तय कर लिया गया है ।
read more: टॉरेंट फार्मा का शुद्ध लाभ 14 प्रतिशत बढ़कर 503 करोड़ रुपये पर
जिला चयन समिति द्वारा आए गए नाम पर कल प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में मुहर लगेगी । रायपुर के वर्तमान महापौर एजाज ढेबर भी चुनाव लड़ने की तैयारी में है । भगवती चरण वार्ड से इकलौता उनका नाम पीसीसी को भेजा गया है । इस वार्ड से वर्तमान में रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे पार्षद हैं, फिलहाल वे चुनाव नहीं लड़ रहे हैं । महापौर पद के लिए प्रमोद दुबे की पत्नी दीप्ति दुबे का नाम भी पैनल में है ।
read more: केंद्रीय निधि के लिए समय पर उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें: झारखंड के मुख्य सचिव
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बताया कि नगर निगम में लगभग 50 प्रतिशत और नगर पालिका में 80 प्रतिशत नाम तय हो गए हैं । कल प्रदेश चुनाव समिति की बैठक है । इसमें नाम फाइनल किए जाएंगे । कल से नाम आने शुरू हो जाएंगे । कल होने वाली PCC की बैठक में मुख्य रूप से महापौर और अध्यक्ष को लेकर चर्चा होगी । कुछ वार्डों में जहां पैच फंसा है, उस पर चर्चा हो सकती है । कल राजीव भवन में सुबह 11 बजे से प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, सह प्रभारी विजय जांगिड़, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ दीपक बैज की मौजूदगी में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक होगी ।
Follow us on your favorite platform: