IAS Abhishek Prakash suspended, image source: ibc24
लखनऊ : IAS Abhishek Prakash suspended, उत्तर प्रदेश से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि सूबे की योगी सरकार ने सीनियर IAS अधिकारी अभिषेक प्रकाश को सस्पेंड कर दिया है। भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद इन्वेस्टमेंट यूपी के CEO अभिषेक प्रकाश के खिलाफ ये कार्रवाई हुई है। साथ ही इस मामले में पुलिस ने FIR भी दर्ज की है।
read more: जम्मू-कश्मीर: भाजपा नेता फकीर मोहम्मद खान ने आत्महत्या की
भ्रष्टाचार की शिकायत पर सीएम योगी ने 2006 बैच के आईएएस सचिव औद्योगिक विकास विभाग व इन्वेस्ट यूपी के CEO अभिषेक प्रकाश को निलंबित कर दिया है। एक उद्योगपति से अभिषेक प्रकाश ने पांच प्रतिशत कमीशन मांगा था। IAS अधिकारी ने घूस के लिए अपने बाबू को लगा रखा था। अभिषेक प्रकाश के बाबू को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाबू ने कबूला है कि घूस मांगने के किए अभिषेक ने कहा था।
read more: Mahtari Vandan पर सदन में बवाल…किन महिलाओं के पैसे काट रही है सरकार ? CG Vidhansabha Budget 2025
IAS Abhishek Prakash suspended, बताया जा रहा है कि अभिषेक एक बेहद विवादित आईएएस अधिकारी हैं, जो भ्रष्ट प्रैक्टिस के लिए जाने जाते हैं। लखनऊ के जिलाधिकारी रहते अभिषेक प्रकाश ने बड़ा जमीन घोटाला भी किया था। उसकी भी रिपोर्ट सरकार के पास है। फिलहाल ये कार्रवाई उद्योग लगाने के बदले घूस मांगने के मामले में हुई है।