Prabhtej Singh Bhatia : छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के लिए बड़ी उपलब्धि, प्रभतेज सिंह भाटिया बने BCCI के कोषाध्यक्ष |

Prabhtej Singh Bhatia : छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के लिए बड़ी उपलब्धि, प्रभतेज सिंह भाटिया बने BCCI के कोषाध्यक्ष

Prabhtej Singh Bhatia : बता दें कि प्रभतेज सिंह भाटिया अगले 3 साल तक अपने पद बने रहेंगे और फिर से चुनाव लड़ने के पात्र होंगे। बीसीसीआई के नियमों के अनुसार, प्रत्येक अधिकारी का कार्यकाल तीन वर्षों का होता है

Edited By :  
Modified Date: January 12, 2025 / 06:01 PM IST
,
Published Date: January 12, 2025 5:57 pm IST

रायपुर: Prabhtej Singh Bhatia, छत्तीसगढ़ के प्रभतेज सिंह भाटिया BCCI के कोषाध्यक्ष बन गए हैं। वे थोड़ी देर में ही रायपुर पहुंचेंगे। स्वागत के लिए CSCS सहित बड़ी संख्या में लोग एयरपोर्ट पहुंचे हैं।

छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (CSCS) के पूर्व अध्यक्ष प्रभतेज सिंह भाटिया को BCCI का नया कोषाध्यक्ष चुना गया है। वह इस पद पर आशीष शेलार की जगह लेंगे। बीसीसीआई द्वारा बुलाई गई स्पेशल जनरल मीटिंग के दौरान प्रभतेज सिंह भाटिया की कोषाध्यक्ष पद पर नियुक्ति की पुष्टि की गई है। यह छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के लिए बड़ी उप​लब्धि है, क्योंकि यह पहली बार है जब संघ का कोई प्रतिनिधि BCCI में इतनी बड़ी जिम्मेदारी निभाएगा।

read more:  Naxalite Raje Kange Arrested: खूंखार नक्सली प्रभाकर की पत्नी राजे कांगे गिरफ्तार, नक्सल समर्थक भी चढ़ा पुलिस के हत्थे 

गौरतलब है कि BCCI के पूर्व कोषाध्यक्ष आशीष शेलार ने महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री पद मिलने के बाद कोषाध्यक्ष पद छोड़ दिया था। BCCI के नियमों के मुताबिक, बोर्ड का कोई भी पद खाली होने के 45 दिनों के भीतर उस पर नई नियुक्ति होनी अनिवार्य है। लिहाजा, शेलार के पद छोड़ने के बाद प्रभतेज सिंह भाटिया ने कोषाध्यक्ष पद के लिए आवेदन किया था, जिन्हें आज मुंबई में आयोजित BCCI की स्पेशल जनरल मीटिंग में निर्विरोध नया कोषाध्यक्ष चुन लिया गया।

read more:  भारत में कई आईफोन, एंड्रॉयड उपयोगकर्ताओं को सॉफ्टवेयर अपग्रेड से परेशानी हुई: सर्वेक्षण

बता दें कि प्रभतेज सिंह भाटिया अगले 3 साल तक अपने पद बने रहेंगे और फिर से चुनाव लड़ने के पात्र होंगे। बीसीसीआई के नियमों के अनुसार, प्रत्येक अधिकारी का कार्यकाल तीन वर्षों का होता है और वे लगातार तीन बार इस पद पर रह सकते हैं। प्रत्येक कार्यकाल के बीच तीन वर्षों का अनिवार्य कूलिंग-ऑफ पीरियड भी होता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers