CG Vidhan Sabha Sheetkalin Satra 2024: रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र की आज यानि 16 दिसंबर से शुरुआत होने जा रही है। शीतकालीन सत्र में चार बैठक होगी। मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह 11:00 बजे से विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी। इस बाठक में गोपाल व्यास और नंद राम सोरी के निधन का उल्लेख होगा, साथ ही उप मुख्यमंत्री अरुण साव ध्यानाकर्षण प्रस्ताव में घिरेंगे।
Read more: AAP Mahila Adalat: निर्भया गैंगरेप की 12वीं बरसी आज… ‘आप’ लगाएगी महिला अदालत, इन मुद्दों को लेकर बीजेपी पर करेगी हमला
बता दें कि, जल जीवन मिशन की अनियमितता पर अजय चंद्राकर और भावना बोहरा ने ध्यान आकर्षण प्रस्ताव लाया है। बारदाने की कमी पर नेता प्रतिपक्ष का भी ध्यान आकर्षण प्रस्ताव लगा है। आज विधानसभा में चार संशोधन विधेयक प्रस्तुत होंगे। साथ ही आज की बैठक में द्वितीय अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा।
Read more: MP Assembly Winter Session: मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से, विधायकों ने लगाए हैं इतने प्रश्न, इन मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष
FAQ: छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र () से जुड़े सामान्य प्रश्न
CG Assembly Winter Session क्या है?
CG Assembly Winter Session छत्तीसगढ़ विधानसभा का एक सत्र होता है, जो साल के अंत में आयोजित किया जाता है। इसमें राज्य के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा और कानून पास किए जाते हैं।
शीतकालीन सत्र में कितने दिन की बैठक होगी?
2024 के शीतकालीन सत्र में कुल चार बैठकें होंगी, जो 16 दिसंबर से शुरू होकर आगामी दिनों में संपन्न होंगी।
शीतकालीन सत्र में मुख्य एजेंडा क्या है?
इस सत्र में दिवंगत नेताओं गोपाल व्यास और नंद राम सोरी के निधन का उल्लेख किया जाएगा। इसके अलावा, उप मुख्यमंत्री अरुण साव ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा का सामना करेंगे।
CG Assembly Winter Session में जनता से जुड़े कौन-कौन से मुद्दे उठ सकते हैं?
सत्र में बजट, राज्य की विकास योजनाएं, कानून व्यवस्था, और जनता से जुड़े अन्य मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।
शीतकालीन सत्र की कार्यवाही कैसे देख सकते हैं?
CG Assembly Winter Session की कार्यवाही को विधानसभा की आधिकारिक वेबसाइट या सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से लाइव देखा जा सकता है।