इंदौर : MP latest News, पार्षद के घर में घुसकर मारपीट मामले में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एसआईटी गठित करने के आदेश दे दिए हैं। सीएम के आदेश के बाद पुलिस कमिश्नर ने एसआईटी गठित की है, जो कि पार्षद विवाद मामले में जांच करेगी। एडिशनल डीसीपी को एसआईटी हैड बनाया गया है। 10 सदस्यीय एसआईटी बनाई गई है। सीएम ने सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिए है।
बता दें कि इंदौर में पार्षद कमलेश कालरा और पूर्व एमआईसी सदस्य जीतू यादव विवाद मामले में पुलिस ने अभी तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वही अभी तक पूरे मामले में 27 आरोपियों की पहचान कर ली गयी है। एक और पुलिस जीतू यादव समर्थकों की गिरफ्तारी कर रही है। तो वहीं दूसरी और बीजेपी ने भी कार्रवाई करते हुए जीतू यादव को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। बताया जा रहा है की जल्दी ही इस मामले में पुलिस जीतू यादव को कभी भी गिरफ्तार भी कर सकती है, जीतू यादव पर पहले ही 11 आपराधिक मामले भी दर्ज हैं।
इंदौर में 4 जून को बीजेपी पार्षद कमलेश कालरा के घर में घुसकर मारपीट करने और बेटे के साथ अभद्रता करने के मामले में पुलिस ने अभी तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद से ही कमलेश कालरा के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। पूरे मामले में जूनि इंदौर थाने में केस दर्ज किया गया था, मामले में पुलिस ने अभी तक 27 आरोपियों को पहचान कर ली है, हालांकि ये आरोपी किसके कहने पर कमलेश कालरा के घर पर पहुंचे थे। इसे लेकर पुलिस अभी तक कोई नाम नहीं उजागर कर सकी है।
वही इस मामले में बीजेपी ने जीतू यादव को 6 साल के लिए निष्कासित भी कर दिया है, बताया जा रहा है की मामले में जल्द जीतू यादव पर पुलिस भी कार्रवाई कर सकती है। वही जीतू यादव के निष्कासन के बाद पार्षद कमलेश कालरा भी मीडिया के सामने आए और संगठन का आभार जताया, हालांकि कमलेश कालरा ने कहा की जीतू यादव पर प्रकरण दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी की जानी चाहिए, घटना के बाद से ही कमलेश कालरा के घर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गयी है।
पूरे मामले को लेकर रविवार को इंदौर में एक बड़ी रैली का आयोजन भी किया जा रहा है, जितने भी आरोपी मामले में पकड़ाए हैं उन पर अधिकतर पर आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
MP News: पार्षद के घर में घुसकर मारपीट का मामला,…
23 seconds ago