ACB arrested revenue inspector

ACB arrested revenue inspector: सक्ती जिले में रिश्वतखोर राजस्व निरीक्षक गिरफ्तार, एसीबी ने रंगे हाथ दबोचा

ACB arrested revenue inspector: राजस्व निरीक्षक हसौद तहसील क्षेत्र के कुटरबोड़ में पदस्थ थे । जानकारी के मुताबिक एसीबी की टीम ने राजस्व निरीक्षक दूसरी किस्त के 30 हजार रुपये के साथ पकड़ा है।

Edited By :  
Modified Date: January 24, 2025 / 08:19 PM IST
,
Published Date: January 24, 2025 8:08 pm IST

सक्ती: ACB arrested revenue inspector, सक्ती जिले के हसौद तहसील में भ्रष्टाचार का एक मामला सामने आया है। राजस्व निरीक्षक बद्रीनारायण जांगड़े को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई तब हुई जब हसौद तहसील अंतर्गत भातमाहुल के किसान भरत लाल चंन्द्रा ने राजस्व निरीक्षक बद्रीनारायण जांगड़े से लगातार रिश्वत मांगने से परेशान होकर एसीबी से मदद ली।

बताया जा रहा है कि किसान भरत लाल चंन्द्रा ने अपने जमीन के सीमांकन के लिए राजस्व निरीक्षक से कहा, तब उससे 1 लाख रुपए की मांग किया गया था। तब किसान ने 50 हजार रुपए दिया था, लेकिन 50 हजार रुपए देने के बाद भी काम नहीं किया। फिर से पैसे की मांग करने लगा। शिकायत के बाद आज राजस्व निरीक्षक को 30 हजार रुपए घूस लेते हुए एसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

राजस्व निरीक्षक हसौद तहसील क्षेत्र के कुटरबोड़ में पदस्थ थे । जानकारी के मुताबिक एसीबी की टीम ने राजस्व निरीक्षक दूसरी किस्त के 30 हजार रुपये के साथ पकड़ा है। शिकायतकर्ता ने बताया कि 7 एकड़ जमीन की सीमांकन के लिए किसान से रेवन्यू इंस्पेक्टर ने 1 लाख रुपये मांगे थे। 50 हजार रुपये वो पहले ले चुका था। बाकी के 50 हजार रुपये के लिए वो लगातार किसान को परेशान कर रहा था, जिसके बाद किसान ने एसीबी से इसकी शिकायत की।

शिकायत के बाद राजस्व निरीक्षक बद्री नारायण जांगड़े को गिरफ्तार करने का प्लान तैयार किया गया। तय प्लान के तहत किसान को कैमिकल लगे नोट के साथ राजस्व निरीक्षक के पास भेजा गया। वहीं सादे लिबास में एसीबी की टीम भी आसपास में मौजूद रही। जैसे ही 30 हजार रुपये रेवन्यू इंस्पेक्टर ने लिये, एसीबी की टीम ने उन्हें दबोच लिया और कार्रवाई कर रिमांड पर जेल भेज दिया।

read more: स्थानीय चुनाव अकेले लड़ने के मुद्दे पर पवार ने कहा, ‘उम्मीद है उद्धव कोई अतिवादी रुख नहीं अपनाएंगे’

read more:  आखिर सोशल मीडिया मंच फर्जी बातों को ब्लॉक क्यों नहीं करते : राजीव कुमार

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

क्या राजस्व निरीक्षक बद्रीनारायण जांगड़े को गिरफ्तार कर लिया गया है?

हां, एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने राजस्व निरीक्षक बद्रीनारायण जांगड़े को 30,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

यह मामला किस प्रकार सामने आया?

किसान भरत लाल चंन्द्रा ने अपनी 7 एकड़ जमीन के सीमांकन के लिए रिश्वत मांगे जाने से परेशान होकर ACB से शिकायत की थी।

रिश्वत की कुल मांग कितनी थी और अब तक कितनी राशि दी गई थी?

राजस्व निरीक्षक ने 1 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। किसान ने पहले ही 50,000 रुपये दे दिए थे, लेकिन फिर भी काम पूरा नहीं हुआ।

ACB ने कार्रवाई कैसे की?

ACB ने कैमिकल लगे नोट देकर किसान को भेजा और सादे लिबास में टीम ने मौके पर नजर रखी। जैसे ही 30,000 रुपये रिश्वत में दिए गए, ACB ने राजस्व निरीक्षक को रंगे हाथ पकड़ लिया।

क्या आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी?

हां, आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। मामले की विस्तृत जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
 
Flowers