Raipur jila panchayat chunav, image source: ibc24
रायपुर: Raipur jila panchayat chunav, रायपुर जिला पंचायत में आज अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुए हैं । दोनों पदों पर बीजेपी ने कब्जा कर लिया है । वहीं हार के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर खरीद फरोख्त के आरोप लगाए हैं । दो बार चुनाव टलने के बाद आज रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद के चुनाव आखिरकार आज संपन्न हुए । दोनों चुनावो में बीजेपी के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की ।
पहले अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए बीजेपी ने खरोरा के नवीन अग्रवाल को प्रत्याशी घोषित किया । वही कांग्रेस से वतन चंद्राकर प्रत्याशी थे । अध्यक्ष पद के चुनाव में नवीन को 9 वोट मिले, जबकि वतन चंद्राकर को 7 वोट मिले। लिहाजा 2 वोटों से बीजेपी के नवीन अग्रवाल ने अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया ।
वही उपाध्यक्ष पद के चुनाव में बीजेपी से संदीप यदु और कांग्रेस के यशवंत साहू के बीच चुनाव हुआ। जिसमें बीजेपी के संदीप यदु ने 4 वोट से जीत दर्ज की। उपाध्यक्ष पद के चुनाव में क्रॉस वोटिंग हुई, जिसका फायदा बीजेपी को मिला। वहीं चुनाव में हार मिलने कांग्रेस ने सरकार पर खरीद फरोख्त के आरोप लगाए हैं ।
Raipur jila panchayat chunav, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि पूरे प्रदेश में एक महीने तक जनपद अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव टालने का प्रयास करते रहे । अब कोई रास्ता नहीं दिखा तो अब सुकमा और रायपुर का चुनाव करा रहे यदि जीतने वाले थे तो चुनाव को क्यों आगे खिसका रहे थे । लोगों को अपने पक्ष में लाने के लिए डराकर, धमकाया और लालच भी दिया गया है ।
अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने पर नवीन अग्रवाल ने कहा कि ये जीत सभी कार्यकर्ताओं की जीत है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस के खरीद फरोख्त के आरोप पर कहा कि कांग्रेस के आरोप मिथ्या हैं। बीजेपी के रीति-नीती से प्रभावित होकर संदीप यदु ने बीजेपी ज्वाइन किया है। अन्नू तारक कांग्रेस से निष्कासित थे उन्होंने भी बीजेपी की रीति से प्रभावित होकर बीजेपी प्रवेश किया ।
read more: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में ट्रक ने भैंसा-बुग्गी को टक्कर मारी, बुजुर्ग महिला की मौत
हार के बाद कांग्रेस खरीद फरोख्त के आरोप लगा रही है। तो वहीं बीजेपी इसे नकार रही है। हालांकि अब जिला पंचायत में बीजेपी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद पर बीजेपी कब्जा कर चुकी है, और ट्रिपल इंजन की सरकार में पंचायतों के विकास का दावा कर रही है। अब देखना होगा ये दावे धरातल पर कितने असरदार होते है ।