Reported By: Tehseen Zaidi
,रायपुर: Big revelation in attack on Saif Ali Khan, बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर जानलेवा हमला मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मुंबई निवासी आकाश कन्नौजे को ज्ञानेश्वरी शालीमार ट्रेन से RPF ने हिरासत में लिया है। मुंबई पुलिस ने 9326954124 नंबर और आकाश कन्नौजे की फोटो RPF और पड़ोसी राज्यों की पुलिस से साझा की थी। जिसके बाद इस संदिग्ध को रेलवे पुलिस ने हिरासत में संदिग्ध को लिया है।
read more: हुंदै मोटर, टीवीएस अंतिम गंतव्य तक परिवहन समाधान के लिए साझेदारी की तैयारी में
बालीवुड एक्टर सैफ अली खान पर जानलेवा हमले के मामले में इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। दुर्ग रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस (आरपीएफ) ने शनिवार को ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से उतारा है। वह अपना नाम आकाश बता रहा है। आरपीएफ सूत्रों के मुताबिक यह वही है, जिसने दो दिन पहले एक्टर सैफ अली पर उनके घर में हमला किया, चाकू से छह वार किए जिनमें दो गंभीर थे जिनके कारण सर्जरी करनी पड़ी, तब जान बची।
आरपीएफ के दुर्ग के इंस्पेक्टर संजीव सिन्हा ने कुछ मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि जिस संदिग्ध युवक को ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से उतारा गया है, वह अपना नाम आकाश बता रहा है। मुंबई पुलिस को इसकी खबर दी जा चुकी है और वहां से एक टीम आा रही है। उसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि पकड़ा गया युवक सचमुच सैफ अली का मुंबई से भागा हुआ हमलावर है या नहीं।
सैफ अली खान पर उनके बांद्रा निवास पर दो दिन पहले हमला हुआ था। इस मामले में मुंबई पुलिस ने बड़ा अभियान छेड़ा है, 40 टीमें जांच कर रही हैं। 10 टीमें तो हमलावर के टेक-इंट के लिए काम कर रही हैं। ये कई लोकेशन के मोबाइल टावर डम्प का अध्ययन कर रही हैं। टावर डम्प के एनालिसिस से मिले टेक-इंट के आधार पर इस युवक को ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से दुर्ग पुलिस ने उतार लिया है। यह युवक मुंबई से चढ़ा था। सैफ अली खान का हमलावर फोन नहीं चला रहा था, लेकिन उसके मुंबई में तीन-चार सीसीटीवी फुटेज मिल चुके हैं। आखिरी फूटेज एक मोबाइल शाप पर मिला था, जहां से उसने हैडफोन लिया था। बहरहाल, दुर्ग आरपीएफ ने युवक को कड़े सुरक्षा घेरे में रखा है और मानकर चल रही है कि यही सैफ अली का हमलावर है।
15 जनवरी की देर रात सैफ अली खान के घर एक शख्स घुस आया जिसके इरादे चोरी के बताए गए। उसने सैफ पर अटैक कर दिया और उस चाकू से 6 बार हमला किया। रात में ही सैफ को लीलावती अस्पताल ले जाया गया और 16 जनवरी की सुबह उनकी सर्जरी हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफ की रीढ़ की हड्डी में भी चाकू का वार हुआ था। सैफ और करीना की टीम की तरफ से बयान आया कि सैफ अब खतरे से बाहर हैं और उनके जल्दी रिकवरी के लिए प्रार्थना करें।
read more: उत्तर प्रदेश: महिला से दुष्कर्म के आरोप में कांग्रेस सांसद राकेश राठौर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
Follow us on your favorite platform:
Budget 2025 : नए आयकर विधेयक को लेकर मोदी सरकार…
21 mins ago