Mahadev online betting app: महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप मामले में बड़ी कार्रवाई, एक और आरोपी संदीप फोगला गिरफ्तार |

Mahadev online betting app: महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप मामले में बड़ी कार्रवाई, एक और आरोपी संदीप फोगला गिरफ्तार

Mahadev online betting app case: दोनो पक्षों की बहस सुनने के बाद विशेष कोर्ट ने 5 दिन यानि 28 जनवरी तक की कस्टोडियल रिमांड देते हुए ईडी को सौंप दिया। फिलहाल आरोपी संदीप फोगला से ईडी पूछताछ में जुटी है।

Edited By :   |  

Reported By: Tehseen Zaidi

Modified Date: January 25, 2025 / 11:10 PM IST
,
Published Date: January 25, 2025 10:56 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 28 जनवरी तक की कस्टोडियल रिमांड देते हुए ईडी को सौंपा
  • संदीप फोगला को पूछताछ के लिए कोलकाता से बुलाया

रायपुर: Mahadev online betting app case, रायपुर ईडी जोनल ऑफिस ने महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। ईडी वकील के मुताबिक संदीप फोगला को ईडी ने पूछताछ के लिए कलकत्ता से रायपुर बुलाया था। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी नितिन टिबरेवाल और कई गिरफ्तार हवाला कारोबारियों के संपर्क में था और सट्टे से कमाए पैसे को फेक कंपनियों समेत शेयर ट्रेडिंग में लगाकर वाइट मनी बनाने का काम करता था।

संदीप फोगला को पूछताछ के लिए बुलाया तो आरोपी ईडी की टीम को लगातार बदल-बदलकर बयान दे रहा था। तो ईडी ने बड़ा निर्णय लेते हुए उसको पूछताछ के लिए गिरफ्तार करने का फैसला लिया। ईडी वकील के मुताबिक ईडी द्वारा आरोपी से अबतक बरामद कई दस्तावेजों और डिजिटल सबूतों के बारे में पूछताछ करनी है। इसके लिए आरोपी को ईडी की स्पेशल कोर्ट में पेशकर कस्टोडियल रिमांड पर लेने के लिए आवेदन दिया था। जिसमें 7 दिन की कस्टोडियल रिमांड पर लेने के लिए प्रार्थना की गई थी।

दोनो पक्षों की बहस सुनने के बाद विशेष कोर्ट ने 5 दिन यानि 28 जनवरी तक की कस्टोडियल रिमांड देते हुए ईडी को सौंप दिया। फिलहाल आरोपी संदीप फोगला से ईडी पूछताछ में जुटी है।

read more: Viral Video : इंसानियत हुई शर्मसार, पीछे पड़ी थी भाई की लाश, सामने बेशर्मी की हदें पार करती रही बहन, वीडियो देख भड़के लोग

read more:  फरीदाबाद में पुलिसकर्मी सात हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप मामला क्या है?

महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप का उपयोग अवैध सट्टेबाजी और मनी लॉन्ड्रिंग गतिविधियों के लिए किया जा रहा था। इस मामले में बड़ी संख्या में लोग आरोपी हैं, और ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) जांच कर रहा है कि कैसे काले धन को फर्जी कंपनियों और शेयर ट्रेडिंग के माध्यम से सफेद धन में बदला गया।

संदीप फोगला कौन है और क्यों गिरफ्तार किया गया?

संदीप फोगला एक ऐसा आरोपी है जो नितिन टिबरेवाल और अन्य हवाला कारोबारियों के संपर्क में था। उस पर सट्टेबाजी से कमाए गए पैसे को फर्जी कंपनियों और शेयर ट्रेडिंग में निवेश करके सफेद धन में बदलने का आरोप है। पूछताछ के दौरान लगातार बयान बदलने के कारण उसे गिरफ्तार किया गया।

ईडी ने संदीप फोगला को कहाँ से गिरफ्तार किया?

ईडी ने संदीप फोगला को पूछताछ के लिए कोलकाता से रायपुर बुलाया था। पूछताछ के दौरान सहयोग न करने और लगातार बयान बदलने के चलते ईडी ने उसे गिरफ्तार किया।

आरोपी को कितने दिन की रिमांड पर भेजा गया?

विशेष अदालत ने सुनवाई के बाद संदीप फोगला को 5 दिन, यानी 28 जनवरी तक, ईडी की कस्टोडियल रिमांड पर भेज दिया है ताकि उससे जांच से जुड़े अन्य अहम सवाल पूछे जा सकें।

ईडी की अगली कार्रवाई क्या होगी?

ईडी संदीप फोगला से डिजिटल सबूतों, बरामद दस्तावेजों और मनी लॉन्ड्रिंग के तरीकों के बारे में विस्तृत पूछताछ करेगी। साथ ही, यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि सट्टेबाजी के इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।
 
Flowers