PM Awas Yojana 2.0 Latest Update

PM Awas Yojana 2.0 Latest Update: पीएम अवास योजना के लिए हितग्राही इस दिन तक जुड़वा सकते हैं नाम, शुरू हुआ दूसरे चरण का सर्वे, घर बैठे भी कर सकेंगे आवेदन

PM Awas Yojana 2.0 Latest Update: पीएम अवास योजना के लिए हितग्राही इस दिन तक जुड़वा सकते हैं नाम, घर बैठे भी कर सकेंगे आवेदन

Edited By :  
Modified Date: January 21, 2025 / 09:58 AM IST
,
Published Date: January 21, 2025 9:58 am IST

PM Awas Yojana 2.0 Latest Update: भोपाल। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के द्वितीय चरण के लिए सर्वे प्रारंभ हो गया है। इसमें पात्र परिवारों के नाम 31 मार्च तक स्थाई प्रतीक्षा सूची में जोड़ने की कार्यवाही की जा रही है। योजना अंतर्गत केन्द्रीय मंत्री-मण्डल ने योजना को आगामी पांच वर्ष के लिये वित्तीय वर्ष 2024-25 से 2028-29 तक की मंजूरी दी है। इस संबंध ने ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार ने आवास प्‍लस की सूची को अद्यतन करने के लिए आवास प्‍लस सर्वे 2024 प्रारंभ किया है।

Read More : Indian Army Recruitment 2025: भारतीय सेना में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, इन पदों पर निकली वैकेंसी, ढाई लाख तक होगी महीने की सैलरी 

31 मार्च 2025 तक जुड़वा सकते हैं नाम

सर्वे के लिए समस्‍त जिले/जनपद एवं ग्राम पंचायत स्‍तर के अधिकारियों एवं नामांकित सर्वेयर को प्रशिक्षण दिया गया है। सर्वे 31 मार्च 2025 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा एक अप्रैल 2016 से प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) प्रारंभ की गई। जिसके अंतर्गत सभी पात्र बेघर परिवारों और कच्‍चे तथा जीर्ण-शीर्ण मकानों में रह रहे परिवारों को बुनियादी सुविधा युक्त पक्का आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।

Read More : MP CG Weather Latest Update: प्रदेश में कड़ाके की ठंड के बीच फिर होगी बारिश, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट 

घर बैठे करें आवेदन

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का सर्वे जिले में ग्राम पंचायत में नियुक्‍त किये गये सर्वेयर सचिव/रोजगार सहायक द्वारा किया जायेगा। सर्वे कार्य आवास प्‍लस एप-2024 से किया जाएगा। इसमें हितग्राही स्वयं के मोबाईल से भी आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए मोबाइल एप्लीकेशन आवास प्लस 2.0 ग्रामीण विकास मंत्रालय एन.आई.सी द्वारा निर्मित किया गया है। इस ऐप की लिंक आवास सॉफ्ट पोर्टल (https://pmayg.nic.in/infoapp.html) पर भी उपलब्‍ध है।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के द्वितीय चरण के लिए सर्वे कब तक चलेगा?

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के द्वितीय चरण के तहत पात्र परिवारों के नाम 31 मार्च 2024 तक स्थायी प्रतीक्षा सूची में जोड़े जाएंगे।

योजना को कितने वर्षों के लिए मंजूरी दी गई है?

इस योजना को वित्तीय वर्ष 2024-25 से 2028-29 तक के लिए मंजूरी दी गई है।

आवास प्लस सर्वे क्या है?

आवास प्लस सर्वे 2024 के माध्यम से पात्र परिवारों की सूची को अद्यतन किया जा रहा है, ताकि सभी पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया जा सके।

प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य क्या है?

योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में बेघर और कच्चे मकानों में रहने वाले परिवारों को पक्के मकान उपलब्ध कराना है।

प्रधानमंत्री आवास योजना पात्रता सूची में अपना नाम कैसे जांचें?

पात्रता सूची में अपना नाम देखने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट या स्थानीय ग्राम पंचायत कार्यालय से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
 
Flowers