Bank Clerk Recruitment 2024: बैंक में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी साबित हो सकती है ये खबर। दरअसल, नैनीताल बैंक लिमिटेड ने कस्टमर सपोर्ट असिस्टेंट (क्लर्क) पद पर भर्ती निकाली है। नैनीताल बैंक ने इन पदों के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है। बता दें कि, इसमें आवेदन की प्रक्रिया 4 दिसंबर, 2024 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 दिसंबर, 2024 है। एप्लीकेशन फीस जमा करने की आखिरी तारीख भी 22 दिसंबर 2024 ही है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अब तक अप्लाई नहीं किया है वे इसके ऑफिशियल वेबसाइट nainitalbank.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की होनी चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास कम्प्यूटर की बेसिक नॉलेज होना भी जरूरी है।