रायपुर: BJP’s big plan to defeat Congress in Chhattisgarh, कांग्रेस के OBC के आरक्षण का मुद्दा उठाने के बाद भाजपा अब OBC वर्ग को साधने में लगी हुई है । भारतीय जनता पार्टी आगामी नगरीय निकाय और त्रिस्तरी पंचायत चुनाव में महापौर,अध्यक्ष और पार्षद प्रत्याशी चयन में OBC वर्ग का विशेष ध्यान रखेगी ।
बता दें कि हाल ही में भारतीय जनता पार्टी ने अपने संगठन चुनाव में भी ओबीसी वर्ग को विशेष महत्व दिया है। 36 जिलों में से 10 में OBC अध्यक्ष नियुक्त किए गए है । चर्चा है कि मंत्रिमंडल विस्तार में भी OBC वर्ग से किसी को शामिल किया जा सकता है । इसके लिए ओबीसी वर्ग से गजेंद्र यादव और धरमलाल कौशिक का नाम प्रमुखता से सामने आया है। यदि प्रदेश अध्यक्ष बदला जाता है तो भाजपा ओबीसी वर्ग के विजय बघेल या धरम लाल कौशिक को जिम्मेदारी देकर कांग्रेस का मुद्दा छीन सकती है।
OBC reservation in cg, इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव का कहना है कि ओबीसी आरक्षण को लेकर कांग्रेस भ्रम पैदा कर रही है जबकि भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा से संविधान के अनुसार ओबीसी को 33% आरक्षण दिया है । पार्टी के आंतरिक नियुक्तियों में भी ओबीसी का विशेष ध्यान रखा जाएगा । उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मामले में राजनीति कर रही है जबकि उनके सहयोगी दल की झारखंड की सरकार ने ओबीसी वर्ग का आरक्षण खत्म कर दिया ।
इधर कांग्रेस ने आज ओबीसी आरक्षण को लेकर पूरे जिले भर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया । कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला का कहना है कि भाजपा का ओबीसी विरोधी चेहरा सामने आ गया है। अब कांग्रेस ने यह चेहरा उजागर किया है, तो भाजपा ओबीसी वर्ग को साधने में लगी हुई है।