MahaKumbh 2025

MahaKumbh 2025: महाकुंभ में शख्स ने चिमटे वाले बाबा से पूछा ऐसा सवाल, भड़के संत ने खोया आपा और कर दी पिटाई, अब वीडियो हुआ वायरल

MahaKumbh 2025: महाकुंभ में शख्स ने चिमटे वाले बाबा से पूछा ऐसा सवाल, भड़के संत ने खोया आपा और कर दी पिटाई, अब वीडियो हुआ वायरल

Edited By :  
Modified Date: January 23, 2025 / 08:55 AM IST
,
Published Date: January 23, 2025 8:55 am IST

नई दिल्ली: MahaKumbh 2025 प्रयागराज महाकुंभ एक बेहद महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन है, जिसमें लाखों श्रद्धालु और साधु संत हिस्सा लिया है। महाकुंभ का आयोजन हर 12 साल में होता है और यह एक प्रकार से भारत के सबसे बड़े और पवित्र मेलों में से एक है। इस आयोजन में साधु संतों और सन्यासियों का विशेष महत्व होता है, और वे अपनी तपस्या, ध्यान, और धार्मिक अनुष्ठानों के लिए यहां डेरा जमाया हुआ है। महाकुंभ से कई साधु संतो का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इसमें से एक चिमटे वाले बाबा के नाम से फेमश महंत महाकाल गिरी इस समय काफी सुर्खियों में है।

Read More: Corruption in Anganwadi: आंगनबाड़ी के बर्तन खरीदी में भारी भ्रष्टाचार! 810 रुपए में एक चम्मच तो 1348 रुपए में एक करक्षी, CG से जुड़े MP में हुए घोटाले के तार 

MahaKumbh 2025 सोशल मीडिया पर चिमटे वाले बाबा का ऐसा कई वीडियो है जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसी बीच उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वे एक बार फिर अपना आपा खोते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स दूसरे शख्स को बाबा से बात करने से रोक रहा है। वहीं दूसरा शख्स कहता है, “थोड़ी सी तो बात कर लेने दो।” इस पर बाबा अचानक गुस्से में आ गए और उस शख्स पर हाथ उठा दिया। जैसे ही शख्स वहां से भागा, बाबा ने उसका पीछा भी किया। वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Read More: IND vs ENG t20 Match: भारत ने किया साबित.. हम ही हैं ‘टी20 क्रिकेट के चैम्पियन’.. इंग्लैण्ड को 7 विकेट से दी शिकस्त

आपको बता दें कि चिमटे वाले बाबा का ये पहला वीडियो नहीं है। इससे पहले भी उनका कई वीडियो वायरल हुआ है। एक अन्‍य वीडियो में बाबा जी एक आदमी को पहले चिमटा मारते हैं और फिर उसको दूर तक दौड़ाते हुए नजर आते हैं। पीछे से वीडियो बनाकर रहा शख्‍स तेज आवाज में कहता है कि लो, इनको प्रसाद मिल गया। इसी तरह, बाबा एक अन्‍य यूट्यूबर के सवालों से खीजकर अपना चिमटा फेंककर मारते हैं।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

चिमटे वाले बाबा कौन हैं?

चिमटे वाले बाबा, महंत महाकाल गिरी के नाम से प्रसिद्ध हैं, और वे प्रयागराज महाकुंभ में एक चर्चित साधु हैं। उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जिनमें वे गुस्से में आकर लोगों से विवाद करते नजर आए हैं।

चिमटे वाले बाबा का कौन सा वीडियो वायरल हो रहा है?

चिमटे वाले बाबा का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक व्यक्ति पर गुस्से में हाथ उठाते हुए उसे पीछा करते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है।

क्या चिमटे वाले बाबा ने पहले भी विवादों में हिस्सा लिया है?

हां, इससे पहले भी चिमटे वाले बाबा के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिनमें वे अन्य लोगों को चिमटा मारते हुए या गुस्से में किसी से झगड़ते हुए दिखाई दिए हैं।

महाकुंभ में साधु-संतों का क्या महत्व है?

महाकुंभ में साधु-संतों का बहुत महत्वपूर्ण स्थान होता है। वे यहां धार्मिक अनुष्ठानों, ध्यान और तपस्या के लिए आते हैं, और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए लाखों श्रद्धालु आते हैं।
 
Flowers