भांजे के पीछे पड़ी मामी, हरकतों से परेशान युवक भागा-भागा पहुंचा थाने, शिकायत सुनकर पुलिस भी हैरान

Aunt fell in love with nephew: जब भी लड़की वाले शादी तय करने आते मामी रोड़ा बन जाती हैं। वह भांजे को धमकी देती हैं कि अगर उसने शादी की तो वह उसे जेल भेजवा देगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

  •  
  • Publish Date - March 14, 2025 / 04:10 PM IST,
    Updated On - March 14, 2025 / 04:13 PM IST
भांजे से दिल लगा बैठी मामी, image source: ibc24 file photo

भांजे से दिल लगा बैठी मामी, image source: ibc24 file photo

HIGHLIGHTS
  • मामी के चक्कर में पिछले पांच साल से टूट रही शादी
  • जब भी लड़की वाले शादी तय करने आते मामी रोड़ा बन जाती हैं।

गोरखपुर: Aunt fell in love with nephew, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक मामी ने अपने ही भांजे को अपनी हरकतों से परेशान कर दिया है। मामी की हरकतों से परेशान युवक ने पुलिस से गुहार लगाई है। युवक भागा-भागा थाने पहुंचा और एसपी नार्थ से मिलकर शिकायत करने के साथ ही पूरी कहानी बता दी है। उसने बताया कि वह चिलुआताल इलाके का है। उसकी शादी उसकी मामी के चक्कर में पिछले पांच साल से टूट रही है। जब भी लड़की वाले शादी तय करने आते मामी रोड़ा बन जाती हैं। वह भांजे को धमकी देती हैं कि अगर उसने शादी की तो वह उसे जेल भेजवा देगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

read more:  Bank Strike Latest News: दो दिन रहेगी बैंकों की हड़ताल! जल्दी निपटा लें जरूरी काम, करना पड़ सकता है परेशानी का सामना 

साथ रहना चाहती है मामी

Aunt fell in love with nephew, युवक ने बताया कि उसका ननिहाल चिलुआताल इलाके में है। वह पढ़ाई के लिए बचपन से ही अपने ननिहाल में रहा। वर्तमान में उसकी उम्र 24 साल के करीब है। शादी के लिए उसके घरवाले परेशान हैं। जब भी कोई लड़की वाला शादी लेकर आता और मामी को जानकारी होती तब वह शादी तोड़वा देती हैं। मामी युवक के पीछे पड़ी है। वह उसको अपने साथ रखना चाहती है। मामी चाहती है कि उसकी शादी किसी और से न हो। एक-दो बार तो वह थाने तक छेड़खानी की शिकायत लेकर पहुंच गई थी।

पीड़ित युवक का कहना है कि उसकी मामी चाहती हैं कि वह उसके साथ रहे और शादी न करे। युवक की परेशानी सुनकर पुलिस अफसर भी हैरान हो गए हैं। फिलहाल उन्होंने दोनों पक्षों को बुलाकर मामले की जानकारी लेने के बाद आगे की कार्रवाई का भरोसा दिया है।

read more: CM Yogi celebrated Holi: होली पर ​दिखा सीएम योगी का अलग अंदाज, गोरखपुर में फूलों और गुलाल से खेली होली, दिया ये संदेश