Attack on Saif Ali Khan linked to Chhattisgarh

Attack on Saif Ali Khan: छत्तीसगढ़ से जुड़े सैफ अली खान पर हमले के तार, मुंबई पुलिस को मिला संदेही का मोबाइल नंबर

Attack on Saif Ali Khan linked to Chhattisgarh: बताया ये जा रहा है कि जो मोबाइल नंबर मिला है उसका सिम डोंगरगढ़ निवासी राजेंद्र कोड़ेपे के नाम से दर्ज है। हालांकि इस बात की पुष्टि पुलिस या RPF का कोई भी अधिकारी नहीं कर रहा है।

Edited By :   |  

Reported By: Tehseen Zaidi

Modified Date: January 18, 2025 / 05:24 PM IST
,
Published Date: January 18, 2025 4:58 pm IST

दुर्ग: Attack on Saif Ali Khan linked to Chhattisgarh, बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर हमले के तार अब छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश से भी जुड़ गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार मुंबई पुलिस को संदेही के मोबाइल नंबर मिले हैं जो कि डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव के किसी राजेंद्र कोड़ेपे के नाम से दर्ज होने की खबर है। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के सरहदी रेलवे स्टेशनों से एक संदेही के हिरासत में लेने की खबर भी सामने आयी है। हाला​कि इस बात की पुष्टि पुलिस और RPF की तरफ से आधिकारिक तौर पर नहीं की गई है, सूत्रों के हवाले से यह खबर मिली है।

मुंबई पुलिस के अनुसार अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के मामले में एक संदिग्ध मध्यप्रदेश से हिरासत में लिया गया है, साथ ही दुर्ग में पकड़े जाने की भी खबर है। बताया ये जा रहा है कि जो मोबाइल नंबर मिला है उसका सिम डोंगरगढ़ निवासी राजेंद्र कोड़ेपे के नाम से दर्ज है। हालांकि इस बात की पुष्टि पुलिस या RPF का कोई भी अधिकारी नहीं कर रहा है।

जानकारी के अनुसार पुलिस मुंबई से निकल चुकी है वह जल्द ही राजनांदगांव और दुर्ग तक पहुंच सकती है, उसके बाद ही सच सामने आ सकेगा।

बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर जानलेवा हमला मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मुंबई निवासी आकाश कन्नौजे को ज्ञानेश्वरी शालीमार ट्रेन से RPF ने हिरासत में लिया है। मुंबई पुलिस ने 9326954124 नंबर और आकाश कन्नौजे की फोटो RPF और पड़ोसी राज्यों की पुलिस से साझा की थी।

अब कैसी है सैफ अली खान की तबीयत?

15 जनवरी की देर रात सैफ अली खान के घर एक शख्स घुस आया जिसके इरादे चोरी के बताए गए। उसने सैफ पर अटैक कर दिया और उस चाकू से 6 बार हमला किया। रात में ही सैफ को लीलावती अस्पताल ले जाया गया और 16 जनवरी की सुबह उनकी सर्जरी हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफ की रीढ़ की हड्डी में भी चाकू का वार हुआ था। सैफ और करीना की टीम की तरफ से बयान आया कि सैफ अब खतरे से बाहर हैं और उनके जल्दी रिकवरी के लिए प्रार्थना करें।

read more: Katni Crime News : महिला का फांसी पर लटकता मिला शव। मृतका के परिजन ने पति पर लगाया आरोप

read more: राजस्थान: फारूक अब्दुल्ला के काफिले की कार दुर्घटनाग्रस्त, दिल्ली पुलिस का हवलदार घायल

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

1. सैफ अली खान पर हमला कब और कहाँ हुआ?

हमला 15 जनवरी की देर रात को उनके मुंबई स्थित घर में हुआ, जब एक अज्ञात व्यक्ति ने घर में घुसकर चाकू से हमला किया।

सैफ अली खान की वर्तमान स्थिति क्या है?

सैफ को गले, पीठ, हाथ और सिर पर चोटें आई थीं। उनकी सर्जरी सफल रही और उनकी हालत अब स्थिर है। उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है।

हमलावर कौन था, और उसकी मंशा क्या थी?

हमलावर अब तक अज्ञात है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, उसने घर में चोरी नहीं की, लेकिन उसका व्यवहार आक्रामक था।

करीना कपूर ने घटना पर क्या कहा?

करीना कपूर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में इस दिन को परिवार के लिए चुनौतीपूर्ण बताया। उन्होंने मीडिया और पपराज़ी से अफवाहें न फैलाने और परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील की।

पुलिस इस मामले में क्या कर रही है?

पुलिस ने 40-50 लोगों से पूछताछ की है और घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। हमलावर की पहचान के प्रयास जारी हैं।
 
Flowers