11 killed in Jalgaon Pushpak Express accident

Jalgaon Pushpak Express accident: जलगांव में पुष्पक एक्सप्रेस में बड़ा हादसा, अब तक 11 लोगों की मौत 5 की हालत गंभीर

Jalgaon Pushpak Express accident update : महाराष्ट्र सरकार के मंत्री गिरीश महाजन ने जिलाधिकारी द्वारा दी गई सूचना के हवाले से एक समाचार चैनल से कहा कि इस दुर्घटना में 10 से 12 लोगों की मौत हो गई।

Edited By :  
Modified Date: January 22, 2025 / 07:56 PM IST
,
Published Date: January 22, 2025 7:27 pm IST

जलगांव: 11 killed in Jalgaon Pushpak Express accident, उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बुधवार शाम को एक ट्रेन में आग की अफवाह के बाद पटरी पर उतर गए कुछ यात्री पास की पटरी पर विपरीत दिशा से आ रही दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गये और इस हादसे में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री गिरीश महाजन ने जिलाधिकारी द्वारा दी गई सूचना के हवाले से एक समाचार चैनल से कहा कि इस दुर्घटना में 10 से 12 लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना पचोरा के निकट माहेजी और परधाडे स्टेशनों के बीच हुई जहां शाम करीब पांच बजे लखनऊ-पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के कारण किसी ने चेन खींच दी और ट्रेन रुक गई।

मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता स्वप्निल नीला ने बताया कि पुष्पक एक्सप्रेस के कुछ यात्री नीचे उतर गए और बेंगलुरु से दिल्ली जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना पर दुख जताया

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना पर दुख जताया और कहा कि जलगांव जनरल अस्पताल और आसपास के अस्पतालों को हादसे में घायल यात्रियों के उपचार के लिए तैयार रखा गया है। दावोस गए फडणवीस ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘जलगांव जिले में पचोरा के पास बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना में लोगों की जान जाना अत्यंत दुखद है। मैं उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।’’

उन्होंने कहा कि राज्य के मंत्री गिरीश महाजन और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए हैं और जिलाधिकारी भी पहुंचते होंगे। उन्होंने कहा कि जलगांव जिला प्रशासन रेलवे के साथ मिलकर काम कर रहा है और घायलों के उपचार के लिए तत्काल बंदोबस्त किए जा रहे हैं। दुर्घटना स्थल मुंबई से 400 किलोमीटर से अधिक दूर है।

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमारी प्रारंभिक जानकारी है कि पुष्पक एक्सप्रेस के एक कोच में ‘हॉट एक्सिल’ या ‘ब्रेक बाइंडिंग’ (जैमिंग) की वजह से चिंगारी निकली और कुछ यात्री घबरा गए। उन्होंने चेन खींच दी और उनमें से कुछ नीचे कूद गए। उसी समय पास की पटरी से कर्नाटक एक्सप्रेस गुजर रही थी।’’

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और जलगांव के प्रभारी मंत्री गुलाबराव पाटिल ने कहा, ‘‘वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं जिसके बाद और अधिक जानकारी उपलब्ध होगी।’’

read more: खेलो इंडिया शीतकालीन खेल: 19 टीमों के 428 एथलीट लेंगे हिस्सा

read more:  Kal Ka Rashifal: मां लक्ष्मी की कृपा से सुबह होते ही खुलेगी इन राशियों की किस्मत, मिल सकती है बड़ी खुशखबरी

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

1. यह दुर्घटना कब और कहां हुई?

यह दुर्घटना 21 जनवरी 2025 को शाम लगभग 5 बजे महाराष्ट्र के जलगांव जिले में पचोरा के पास माहेजी और परधाडे स्टेशनों के बीच हुई।

2. दुर्घटना का कारण क्या था?

लखनऊ-पुष्पक एक्सप्रेस में "आग लगने" की अफवाह के बाद कुछ यात्रियों ने घबराहट में चेन खींचकर ट्रेन को रोक दिया। इसके बाद कई यात्री नीचे उतर गए और पास की पटरी पर आ रहे कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए।

3. इस हादसे में कितने लोगों की मौत हुई?

हादसे में कम से कम 11 लोगों की मौत हुई है, और अन्य कई घायल हुए हैं। स्थानीय प्रशासन और रेलवे ने इस संख्या की पुष्टि की है।

4. सरकार और प्रशासन ने क्या कदम उठाए हैं?

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घटना पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने जलगांव जनरल अस्पताल और अन्य अस्पतालों को तैयार रहने का निर्देश दिया। राज्य मंत्री गिरीश महाजन और पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर मौजूद हैं। जिला प्रशासन और रेलवे मिलकर बचाव कार्य कर रहे हैं।

5. भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए क्या उपाय किए जा रहे हैं?

रेलवे अधिकारियों ने कहा कि तकनीकी कारणों जैसे "हॉट एक्सिल" या "ब्रेक बाइंडिंग" से हुई समस्या की जांच की जा रही है। रेलवे सुरक्षा उपायों को सख्त बनाने और यात्रियों में जागरूकता बढ़ाने पर काम करेगा ताकि घबराहट के कारण ऐसे हादसे न हों।
 
Flowers