Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin : स्टारप्लस का ‘गुम है किसी के प्यार में’ सीरियल दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है। लंबे समय से ये शो टीआरपी की लिस्ट में टॉप 5 में अपनी जगह बनाए हुए है। दर्शक आने वाले शो को लेकर काफी उत्सुक रहते हैं। अपकमिंग एपिसोड में शो में दिखाएगा कि आशका ड्रिंक करके रास्ते में घूम रही होती हैं तभी रजत आशका को घर ले आएगा और कहेगा आज से ये यहीं रहेगी। इससे सवि और घर के बाकी लोग रजत पर गुस्सा करते नजर आएंगे।
आगे दिखाया जाएगा कि सवि और घर वाले कियान की वजह से आशका को कुछ दिन रहने की मंजूरी दे देंगे। वही रजत सवि के लिए सई के कमरे को स्टडी रुम बना देगा और सवि के लिए आईएएस की परीक्षा में बैठने के लिए टिकट लेकर आएगा और साथ ही सारे घर वाले सवि की मदद करेंगे। सारे लोग सवि का हौसला बढ़ाने के लिए एक एक गिफ्ट लाएंगे। जब सवि को पढ़ाई करते-करते नींद आएगी तो रजत उसके लिए काफी बनाकर लाते दिखेंगे। ये सब देख आशका को अपनी गलतियों का अहसास होगा और मन ही मन सवि से जलन होने लगेगी।
जिगर अर्श से कहता हैं आशका से शादी तो करोगे। तब अर्श कहता उस दो कौड़ी की औरत से कौन शादी करेगा। और बताता हैं मैंने आशका से धोखे से ब्लैंक पेज में साइन करवा लिया था। अब वो कुछ नही कर पाएगी ये बात कियान और आशका सुन लेते हैं।
फिर आशका अर्श से बहस करने लगती है, और कहती हैं तुम ऐसा मेरे साथ नही कर सकते तब अर्श कहेगा तुमने लालच में आकर जो प्रॉपर्टी के पेपर साइन किये थे, उसमें लिखा था कि मैं अपने लिवइन रिलेशनशिप के सारे राइट्स छोड़ती हूं। फिर अर्श आशका को खरी खोटी सुनाकर घर से बाहर निकाल देगा। साथ ही कहेगा तुम मां बेटे का इस घर में टाइम खत्म हुआ।
आगे अमन अर्श के घर पहुंच जाता है दोनो के बीच हाथा पाई होती हैं फिर रजत और सवि मृणमयी को लेकर पहुंचते हैं फिर रजत अर्श को पकड़ लेता हैं, और मृणमयी से अर्श को मारने को कहता है, मृणमयी अपना गुस्सा निकालती हैं इसी बीच पुलिस भी पहुंच जाती है और अर्श को गिरफ्तार कर लेती है।