Angry Deepika Padukone : बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण एक भारतीय अभिनेत्री हैं जो अपनी अदाकारी और आकर्षक व्यक्तित्व के लिए जानी जाती हैं। और हमेंशा सोशल मीडिया में लाइमलाइट में बनी रहती हैं। हाल ही में दीपिका ने लार्सन एंड टूब्रो के चेयरमैन एस एन सुब्रह्मण्यन के 90 घंटे काम करने वाले बयान पर गुस्सा जाहिर किया है।
Read More : Hrithik Roshan Birthday : ऋतिक रोशन का आज 50वां जन्मदिन, जानिए कैसा रहा उनका फिल्मी सफर…
दीपिका ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम स्टोरी पर पत्रकार फैज डिसूजा का पोस्ट शेयर कर लिखा- यह काफी शॉकिंग है कि इतने ऊंचे पदों पर बैठे लोग ऐसे बयान दे रहे हैं। उन्होंने अपनी स्टोरी में मेंटल हेल्थ मैटर्स का हैशटैग भी यूज किया। दीपिका की ये स्टोरी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
आपको बता दें लार्सन एंड टूब्रो के चेयरमैन एस एन सुब्रह्मण्यन ने कंपनी के कर्मचारियों के साथ एक सेशन रखा था। सेशन के दौरान उनसे पूछा गया कि आपकी कंपनी तो अरबों की है तो आप शनिवार को भी कर्मचारियों से काम क्यों करवाते हैं? तब उन्होंने कहा था कि लोगों को संडे को घर में पत्नी को घूरने के बजाए ऑफिस में जाकर हफ्ते में 90 घंटे काम करना चाहिए। आगे कहा कि अगर मैं रविवार को भी काम करवा पाता तो मुझे बहुत खुशी होती क्योंकि मैं खुद भी रविवार को काम करता हूं।
उन्होंने चीन का उदाहरण देते हुए कहा कि अगर हमारे देश के लोग भी 90 घंटे काम करते हैं तो हम भी चीन से आगे निकल सकते हैं। चीन ऐसे ही काम करके अमेरिका से आगे निकल गया है। वहां के लोग हफ्ते में 90 घंटे तक तक काम करते हैं, जबकि अमेरिका के लोग सिर्फ 50 घंटे काम करते हैं।
सुब्रमण्यन का ये बयान काफी लोगों को पसंद नहीं आया, जिस कारण सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना भी हो रही है।
दीपिका मेंटल हेल्थ को लेकर एक्टिव हैं। उन्होंने 2015 में ‘द लिव लव लाफ फाउंडेशन’ की स्थापना की, जो मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता और जरूरी सहायता देने का काम करती है। साल 2015 में ही दीपिका ने क्लिनिकल डिप्रेशन से अपनी लड़ाई के बारे में खुलकर बात की थी।
दीपिका पादुकोण ने अपने करियर में कई सफल फिल्में दी हैं। उन्हें कई अवार्ड्स से भी सम्मानित किया गया है, जिनमें फिल्मफेयर अवार्ड्स, आईफा अवार्ड्स और ज़ी सिने अवार्ड्स शामिल हैं।
एक्टिंग करियर की बात करें तो दीपिका आखिरी बार रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन में नजर आई थीं। उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो पठान 2, फाइटर 2, ब्रह्मास्त्र 2, ‘कल्कि 2898 एडी’ के दूसरे पार्ट के अलावा वे द इंटर्न में भी नजर आएंगीं।