Anand Mahindra Statment

Anand Mahindra Statment: Working Hours को लेकर चल रही बहस पर बोले आनंद महिंद्रा, कहा- बहस क्वालिटी ऑफ वर्क पर होने चाहिए क्वांटिटी पर नहीं

Anand Mahindra Statment: Working Hours को लेकर चल रही बहस पर बोले आनंद महिंद्रा, कहा- बहस क्वालिटी ऑफ वर्क पर होने चाहिए क्वांटिटी पर नहीं

Edited By :  
Modified Date: January 11, 2025 / 09:53 PM IST
,
Published Date: January 11, 2025 9:53 pm IST

नई दिल्ली। Anand Mahindra Statment:  हाल ही में एल एंड टी के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन के कर्मचारियों से सप्ताह में 90 घंटे काम करने वाले बयान के बाद देश भर में बवाल मच गया था। वहीं अब इसके जवाब में ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025’ के दौरान महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कुछ ऐसा कह दिया है जिसकी चर्चा चारों ओर हो रही है। उन्होंने कहा कि, भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए काम की क्वालिटी पर ध्यान देना अधिक जरूरी है, न कि काम के घंटों की संख्या पर।

Read More: Deputy CM Vijay Sharma News: डिप्टी CM विजय शर्मा ने ली तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग की बैठक.. गुजरात की तर्ज पर स्टूडेंट स्टार्टअप एंड इनोवेशन पॉलिसी तैयार करने के निर्देश..

आनंद महिंद्रा ने अपनी बात की शुरुआत में कहा- “काम के घंटों को बढ़ाने की बहस गलत है। मैं इन्फोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति और अन्य लोगों का बहुत सम्मान करता हूं। इसलिए मुझे गलत ना समझा जाए। मुझे लगता है कि काम के घंटे बढ़ाना एक गलत बहस है। वहीं, एलएंडटी के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन के बयान का जिक्र करते हुए उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि मैं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसलिए नहीं हूं कि मैं अकेला हूं, मेरी पत्नी बहुत ही अच्छी हैं। मैं उनको देखता रहता हूं। बहस क्वालिटी ऑफ वर्क पर होने चाहिए क्वांटिटी पर नहीं। ”

Read More: India VS England 2025: 14 महीने बाद मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी, पंत बाहर.. इंग्लैण्ड के खिलाफ BCCI ने किया टीम का ऐलान

आनंद महिंद्रा ने कहा, “आप 10 घंटों में भी दुनिया बदल सकते हैं। यह इस पर निर्भर करता है कि आप अपने समय का उपयोग कैसे करते हैं, न कि आप कितने घंटे काम करते हैं। ” अपने काम करने के तरीके पर बात करते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि वह अपने काम के घंटों की गिनती नहीं करते। उन्होंने कहा, “मुझसे पूछिए कि मेरे काम की गुणवत्ता क्या है, यह मत पूछिए कि मैं कितने घंटे काम करता हूं।”

Read More: Viral Video: छेड़छाड़ करने वाले मनचले को महिला ने जमकर पीटा, वायरल हुआ वीडियो 

Anand Mahindra Statment: यह चर्चा तब शुरू हुई जब एलएंडटी (L&T) के चेयरमैन एस.एन. सुब्रह्मण्यम ने 90 घंटे के कार्य सप्ताह का सुझाव दिया। इसमें रविवार भी शामिल था। उनके बयान पर तीखी प्रतिक्रिया आई, जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और आरपीजी ग्रुप के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने भी असहमति जताई। वहीं एलएंडटी ने बाद में स्पष्ट किया कि, सुब्रह्मण्यम का बयान देश निर्माण के लिए असाधारण प्रयासों को प्रेरित करने के इरादे से था, न कि किसी कठोर मानक को स्थापित करने के लिए।

 

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers