नई दिल्ली। Mumbai Local Train Viral Video: दिल्ली मेट्रो से हर दिन तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। जिसमें लोग फेमस होने के लिए अजीबो-गरीब हरकतें नजर आते हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे मुंबई की लोकल ट्रेन का बताया जा रहा है। इस वायरल वीडियो में एक शख्स महिला कोच में निर्वस्त्र हालत में चढ़ जाता है। महिला कोच में शख्स को ऐसे हालत में देखकर वहां मौजूद महिलाएं शोर मचाने लगती हैं और टीटीई को आवाज लगाकर मदद मांगती हैं। इसके बाद टीटीई उस नग्न शख्स को ट्रेन के बाहर कर देता है। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, घाटकोपर स्टेशन पर सोमवार की शाम की बताई जा रही है। जब ट्रेन रूकी तो यहां एक निर्वस्त्र शख्स कथित तौर पर ट्रेन के लेडीज कंपार्टमेंट में चढ़ गया। इस दौरान ट्रेन में मौजूद महिलाएं उसे देखकर हैरान हो गई और कई महिलाएं चिल्लाने लगी और उसे निकलने को कहा। महिलाओं के लिए चिल्लाने के बावजूद वह व्यक्ति ट्रेन से बाहर नहीं निकला। इसके बाद महिलाओं की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे टीटी शख्स को ट्रेन से बाहर निकाला।
Mumbai Local Train Viral Video: वहीं इस मामले में रेलवे अधिकारियों का कहना है कि, व्यक्ति मानसिक रूप से अस्थिर था और गलती से ट्रेन में चढ़ गया था। जीआरपी ने उसे तुरंत पकड़ लिया और कपड़े पहनाकर स्टेशन के बाहर छोड़ दिया।
Mumbai Local Viral Video, naked man in mumbai local train pic.twitter.com/kjTGnnCkyd
— Chinmay jagtap (@Chinmayjagtap18) December 17, 2024