CG News: माता मंदिर में बकरा चढ़ाने गया था परिवार, आकाशीय बिजली गिरने से 2 की मौत, 3 गंभीर |

CG News: माता मंदिर में बकरा चढ़ाने गया था परिवार, आकाशीय बिजली गिरने से 2 की मौत, 3 गंभीर

cg news: 112 की टीम ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में घायलों को भर्ती कराया है। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में भय और शोक का माहौल है। वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।

Edited By :  
Modified Date: March 23, 2025 / 05:26 PM IST
,
Published Date: March 23, 2025 5:25 pm IST

कोरबा: CG News, कोरबा में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से 2 लोगों की मौत हो गई है। वहीं घटना में 3 लोग गंभीर हालत में हैं। बताया जा रहा है कि यह घटना उस वक्त हुई है, जब एक परिवार कोसगाई मंदिर दर्शन और पिकनिक मनाने गया था। बांगो थाना क्षेत्र के कोसगई की घटना है। 112 की टीम ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में घायलों को भर्ती कराया है। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में भय और शोक का माहौल है। वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।

read more: अनुसूचित जाति/जनजाति के विकास के लिए अब भी लंबा रास्ता तय करना है: राज्यपाल आर्लेकर

रविवार को एक परिवार कोसगई माता मंदिर में दर्शन और बकरा चढ़ाने गया हुआ था। इस दौरान करीब 40-50 आमंत्रित व्यक्ति पहुंचे हुए थे। मौसम साफ था, लेकिन दोपहर के समय अचानक तेज आंधी और बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए परिवार के लोग एक बड़े पेड़ के नीचे शरण लेने लगे, लेकिन दुर्भाग्यवश उसी पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर गई। इस हादसे में परिवार के पांच सदस्य झुलस गए, जिनमें से एक की उपचार के दौरान मौत हो गई।

CG News घटना की सूचना मिलते ही डायल 112, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि घायलों का इलाज जारी है और उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। एक मृतक की पहचान नंदलाल यादव (35) के रूप में हुई है। दूसरे मृतक की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

read more: Pastor Bajinder Singh Viral Video: महिलाओं के साथ ऐसी हरकत करते नजर आए पादरी बजिंदर सिंह, पहले भी लग चुके हैं यौन उत्पीड़न के आरोप

कोसगई दाई मंदिर को श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र माना जाता है। इस हादसे के बाद मंदिर के आसपास के गांवों में डर और चिंता का माहौल बन गया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में पहले भी आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन इतनी बड़ी दुर्घटना पहली बार हुई है।

पुलिस अधीक्षक ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में दो व्यक्ति की मौत हो चुकी है, जबकि तीन अन्य घायल हैं। सभी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। उन्होंने लोगों से अपील की कि बारिश के दौरान खुले मैदान और ऊंचे पेड़ों से दूर रहें ताकि इस तरह के हादसों से बचा जा सके।