रायपुर: IFS officers promotion, छत्तीसगढ़ के वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने भारतीय वन सेवा (IFS) के 5 अधिकारियों को प्रमोशन देने के आदेश जारी किए हैं। इस पदोन्नति के तहत ये अधिकारी अब प्रधान मुख्य वन संरक्षक (Principal Chief Conservator of Forest) के पद पर नियुक्त किए गए हैं।
IFS officers promotion: इन अधिकारियों में कौशलेंद्र कुमार, आलोक कटियार, अरुण कुमार, सुनील कुमार, और प्रेम कुमार शामिल हैं। इन अधिकारियों की पदोन्नति वन विभाग के कार्यों के बेहतर संचालन और प्रबंधन के लिए महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने इस संबंध में संबंधित आदेश जारी कर दिए हैं, जिससे इन अधिकारियों को उनके नए पदों पर कार्य करने का निर्देश दिया गया है।
यह प्रमोशन इन अधिकारियों की कड़ी मेहनत और वन संरक्षण के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों को मान्यता देने का एक अहम कदम है।