Home » Ibc24 Fact Check » Mithun Chakraborty Death News: Actor and BJP Leader Mithun Da Passes Away ?
Mithun Chakraborty Death News: बॉलीवुड एक्टर और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती का निधन? सोशल मीडिया पर जानकारी मिलते ही श्रद्धांजलि देने लगे लोग, जानिए क्या है सच्चाई
Mithun Chakraborty Death News: बॉलीवुड एक्टर और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती का निधन? सोशल मीडिया पर जानकारी मिलते ही श्रद्धांजलि देने लगे लोग, जानिए क्या है सच्चाई
Publish Date - March 16, 2025 / 01:19 PM IST,
Updated On - March 16, 2025 / 01:19 PM IST
Mithun Chakraborty Death News: बॉलीवुड एक्टर और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती का निधन? Image Source: Social Media
HIGHLIGHTS
मिथुन चक्रवर्ती के निधन की खबर फर्जी
फेसबुक पर फैलाई गई अफवाह
पहले भी सेलेब्रिटीज के निधन की झूठी खबरें फैलीं
मुंबई: Mithun Chakraborty Death News बॉलीवुड एक्टर और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती के निधन की खबरें सामने आ रही है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि मिथुन दा निधन हो गया है। सोशल मीडिया पर मिथुन चक्रवर्ती की मौत की खबरें सामने आते ही लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने लगे हैं।
Mithun Chakraborty Death News फेसबुक पर Shyamveer Singh Prajapati नाम के यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि मिथुन दा निधन हो गया है। वहीं एक अन्य फेसबुक यूजर Shiv Kumar ने भी एक पोस्ट शेयर किया है। जिसपर लिखा है ,’मिथुन चक्रवर्ती जी का निधन हो गया हे जिन्हें इनके निधन पर दुख हे उपस्थिति अवश्य दें।’
वहीं, जब इस वायरल पोस्ट की पड़ताल की तो पाया कि ये खबर पूरी तरह फर्जी है। मिथुन चक्रवर्ती का सोशल मीडिया चेक किए जाने पर इस बात की जानकारी मिली कि वे साल 2021 के बाद से एक्टिव नहीं हैं। महाअक्षय चक्रवर्ती का सोशल मीडिया अकाउंट चेक किया लेकिन वहां पर हमें वायरल दावे से जुड़ी हुई कोई भी जानकारी नहीं मिली। इससे साफ हो गया कि सोशल मीडिया पर मिथुन चक्रवर्ती की मौत का दावा करने वाला पोस्ट फर्जी था।
बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं हुआ है जब किसी बॉलीवुड हस्ती के निधन की खबर सामने आई हो। कुछ दिन पहले जब सैफ अली खान अस्पताल में भर्ती हुए थे तो उस वक्त उनके मौत की झूठी खबर आई थी।