Mary kom Retirement News

Mary kom Retirement News: संन्यास की खबरों के बीच मैरी कॉम का बड़ा बयान, जानें संन्यास लेंगी या नहीं मुक्केबाज

Mary kom Retirement News मेरीकोम ने संन्यास की खबरों का किया खंडन, कहा- उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया

Edited By :  
Modified Date: January 25, 2024 / 10:23 AM IST
,
Published Date: January 25, 2024 9:02 am IST

Mary kom Retirement News: नयी दिल्ली। वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर मैरी कॉम के संन्यास लेने की खबर इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से चल रही है। जिसे लेकर अब खुद एम सी मैरी कॉम ने खेल से संन्यास की खबरों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया और उनका अभी संन्यास का कोई इरादा नहीं है। लंदन ओलंपिक 2012 की कांस्य पदक विजेता मेरीकोम ने यहां जारी एक बयान में कहा ,‘‘मीडिया के मेरे दोस्तों, मैने अभी तक संन्यास की घोषणा नहीं की है और मेरे बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया । जब भी मुझे संन्यास का ऐलान करना होगा तो मैं खुद सभी को बताऊंगी ।’’

Mary kom Retirement News: दरअसल डिब्रूगढ में बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान मैरी कॉम के हवाले से मीडिया में उनके संन्यास की खबरें सामने आई । मैरी कॉम ने कहा था कि उम्र का बंधन होने से अब वह ओलंपिक नहीं खेल सकेंगी। पूर्व राज्यसभा सांसद ने कहा ,‘‘मैने कुछ मीडिया रिपोर्ट देखी हैं जिनमें कहा गया कि मैने खेल को अलविदा कह दिया जो सही नहीं है ।’’

Mary kom Retirement News: उन्होंने कहा ,‘‘ मैं 24 जनवरी को डिब्रूगढ में एक स्कूल के कार्यक्रम में भाग ले रही थी जहां मैं बच्चों की हौसलाअफजाई कर रही थी । मैने कहा था कि मेरे भीतर अभी भी खेलों में नयी ऊंचाइयां छूने की भूख है लेकिन ओलंपिक में उम्र की सीमा होने से मैं भाग नहीं ले सकती। मैं हालांकि अपना खेल जारी रख सकती हूं और मेरा फोकस फिटनेस पर है ।’’

Mary kom Retirement News: 41 वर्ष की मैरी कॉम ने आगे लिखा ,‘‘ मैं जब भी संन्यास का फैसला लूंगी, सभी को बताऊंगी । कृपया अपनी खबर दुरूस्त कर लें ।’’ अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ के नियमों के तहत ओलंपिक जैसी एलीट स्पर्धा में 40 वर्ष तक की उम्र के ही पुरूष और महिला मुक्केबाज भाग ले सकते हैं ।

ये भी पढ़ें- Former BJP MLA Passed Away: बीजेपी के कद्दावर नेता का हुआ निधन, लंबी बीमारी से थे ग्रसित

ये भी पढ़ें- MLA’s car Accident: बाल-बाल बचे नेता जी, जोरदार टक्कर के बाद पलटी विधायक की गाड़ी

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers