Sanatana Dharma Controversy: 'सनातन धर्म को खत्म करने के लिए हम सब एक हैं, I.N.D.I.A का मकसद ही यही है' विपक्षी गठबंधन के नेता ने किया खुलासा | I.N.D.I.A First Target End Sanatan Dharma says Minister K. Ponmudy

Sanatana Dharma Controversy: ‘सनातन धर्म को खत्म करने के लिए हम सब एक हैं, I.N.D.I.A का मकसद ही यही है’ विपक्षी गठबंधन के नेता ने किया खुलासा

'सनातन धर्म को खत्म करने के लिए हम सब एक हैं, I.N.D.I.A का मकसद ही यही है' ! I.N.D.I.A First Target End Sanatan

Edited By :  
Modified Date: September 12, 2023 / 05:12 PM IST
,
Published Date: September 12, 2023 5:12 pm IST

नई दिल्ली: I.N.D.I.A First Target End Sanatan  मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन को लेकर दिए विवादित बयान के बाद तो देश के सियासी गलियारों में जैसे बवाल सा मच गया है। जहां एक ओर भाजपा सनातन के खिलाफ बयान देने वालों पर करारा प्रहार कर रही है तो दूसरी ओर सनातन विरोधी बयान थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। कई राजनीतिक दलों के नेता लगातार सनातन धर्म के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। इसी कड़ी में इंडिया गठबंधन के एक नेता ने सनाधन धर्म को लेकर ऐसा बयान दे दिया है कि फिर हड़कंप मच गया है। अगर गठबंधन के नेता की मानें तो I.N.D.I.A का मकसद ही सनातन को खत्म करना है।

Read More: Jabalpur Land Jihad: फल की दुकान लगाने वाला ऐसे बना 500 करोड़ की संपत्ति का मालिक, चौंका देगा मामला 

I.N.D.I.A First Target End Sanatan  दरअसल के. पोनमुडी सनातन उन्मूलन सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्षी इंडिया गठबंधन के सभी 26 दल समानता और सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और सनातन धर्म के सिद्धांतों के खिलाफ लड़ने के लिए एकजुट हैं। उन्होंने आगे कहा कि इंडिया गठबंधन का उद्देश्य सनातन धर्म के सिद्धांतों के खिलाफ लड़ने के लिए किया गया है। हमारे बीच मतभेद हो सकते हैं लेकिन गठबंधन में 26 पार्टियां सनातन धर्म के खिलाफ लड़ाई में एकजुट हैं। उन्होंने कहा कि जब सनातन धर्म को खत्म करने की बात आती है तो हम सभी एक बिंदु पर सहमत होते हैं। हम सभी एक ही चीज चाहते हैं, समानता, सामाजिक न्याय, अल्पसंख्यकों के लिए सुरक्षा, लैंगिक समानता..। आप और मैं केवल इस पर बोल सकते हैं, लेकिन जब हम राजनीति में जीतते हैं, तो हम यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि हम बदलाव कर सकते हैं।

Read More: Korba Crime News: ठगी करने हरियाणा से आये थे 2 ठग.. पुलिस ने महज 3 घंटे के भीतर दबोचा, इस तरह दिया था वारदात को अंजाम

मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि चुनाव में विपक्षी दलों की जीत के बाद ही बदलाव लाया जा सकता है। उनके भाषण का वीडियो अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया है, जिस पर भाजपा की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आ रही है। मंगलवार को बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि डीएमके के शिक्षा मंत्री पोनमुडी की टिप्पणी सामने आई है। अंग्रेजी में एक कहावत है ‘द कैट इज आउट ऑफ द बैग’। उन्होंने जो सोचा था वह स्पष्ट हो गया है। इंडिया गठबंधन का गठन सनातन धर्म का विरोध करने और खत्म करने के लिए किया गया है।

Read More: IND vs SL Asia Cup 2023 Live Match : रोहित-गिल के बीच पूरी हुई वनडे करियर की 1 हजार रनों की साझेदारी, कप्तान ने बनाया ये रिकॉर्ड, यहां देखें लाइव 

वहीं, मंत्री पोनमुडी के बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि उन्होंने यह बात उसी ‘सनातन धर्म विरोधी’ कार्यक्रम में कही, जहां सीएम स्टालिन के बेटे ने सनातन की तुलना डेंगू, मलेरिया से की थी और ए राजा ने इसे ‘एड्स से भी बदतर’ कहा था। उनका छिपा हुआ एजेंडा सनातन धर्म का विरोध करके वोट बैंक की राजनीति करना है। उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी और इस गठबंधन से पूछता हूं – क्या उन्हें किसी अन्य धर्म के देवताओं की आलोचना करने का अधिकार है? क्या उनमें साहस है? क्या वे ऐसा कर सकते हैं?…वे अन्य धर्मों पर चुप रहते हैं लेकिन खुले तौर पर सनातन का विरोध करते हैं।

https://x.com/Ra_THORe/status/1701235503540879542?s=20

Read More: Amit Shah CG Visit Canceled: अमित शाह का दौरा हुआ रद्द्द तो CM भूपेश ने छोड़े सियासी तीर.. बताया इस वजह से कैंसिल हुआ गृहमंत्री का आना

 

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक