Om Birla's daughter marrying Muslim man goes viral

Fact check: लोस अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी ने मुस्लिम युवक से की शादी! जानें क्या है सोशल मीडिया पर वायरल दावे का सच

Om Birla's daughter marrying Muslim man goes viral: लोस अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी की शादी मुस्लिम व्यक्ति से होने का फर्जी दावा सोशल मीडिया पर वायरल

Edited By :  
Modified Date: November 14, 2024 / 06:16 PM IST
,
Published Date: November 14, 2024 6:00 pm IST

नयी दिल्ली, 14 नवंबर (PTI fact check) : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी और भारतीय रेलवे लेखा सेवा की अधिकारी अंजलि बिरला 12 नवंबर को व्यवसायी अनीश राजानी के साथ विवाह के बंधन में बंध गईं। इस शादी के बाद सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स सांप्रदायिक पोस्ट शेयर कर दावा कर रहे हैं कि अंजलि ने मुस्लिम व्यक्ति ‘अनीस’ से शादी की है।

Om Birla’s daughter marrying Muslim man goes viral पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क की जांच में वायरल दावा फर्जी निकला। जांच में पता चला कि अंजलि बिरला की शादी बिजनेसमैन ‘अनीश राजानी’ से हुई है। वह सिंधी हिंदू परिवार से ताल्लुक रखते हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘फेसबुक’ पर ‘रफीक अहमद’ नाम के एक यूजर ने 13 नवंबर को एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपनी बेटी अंजलि की शादी अनीस राजानी से की है। आखिर क्या वजह है कि जितने मुस्लिम विरोधी नेता हैं वे अपने देश में अपने दामाद अनीस और मुख्तार को चुनते है।”

सोशल मीडिया पर सैंकड़ों यूजर्स समान दावे के साथ इस तस्वीर को शेयर कर रहे हैं।

अंजलि बिरला की शादी व्यवसायी ‘अनीश राजानी’ से हुई

इस दावे की पुष्टि के लिए डेस्क ने संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। हमें एनडीटीवी राजस्थान की वेबसाइट पर 13 नवंबर को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इसमें बताया गया है कि अंजलि बिरला की शादी व्यवसायी ‘अनीश राजानी’ से हुई है। अनीश कोटा के एक प्रतिष्ठित सिंधी हिंदू परिवार से ताल्लुक रखते हैं और वह कई कंपनियों के निदेशक हैं।

जांच के दौरान हमें भाजपा के पूर्व सांसद हरि मांझी का एक ‘एक्स’ पोस्ट भी मिला। उन्होंने अंजलि-अनीश की शादी का निमंत्रण पत्र शेयर करते हुए स्पष्ट किया कि वायरल दावा पूरी तरह से फर्जी है। उन्होंने कहा कि अनीश राजानी का परिवार सिंधी हिंदू है और उनके परिवार ने कोटा में 12 से ज़्यादा शिवालय बनवाए हैं।

जांच के अंत में डेस्क ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के पीए जीवन धर जैन से संपर्क किया। उन्होंने वायरल दावे को फर्जी बताते हुए कहा, “अनीश राजानी हिंदू हैं। सोशल मीडिया पोस्ट में किया जा रहा दावा पूरी तरह से निराधार और फर्जी है।”

पूरी फैक्ट चेक रिपोर्ट यहां पढ़ें : https://bit.ly/4fMfXnG

पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क की अब तक की जांच से यह स्पष्ट है कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला की शादी अनीश राजानी नामक सिंधी हिंदू व्यक्ति से हुई है। यूजर्स ‘अनीश राजानी’ को मुस्लिम युवक ‘अनीस’ बताकर फर्जी दावा शेयर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल किसी भी दावे की सच्चाई या सत्यापन के लिए पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क के व्हाट्सएप नंबर +91-8130503759 से संपर्क करें।

read more:  महायुति में कोई गतिरोध नहीं, एमवीए का झूठा विमर्श समाप्त: शिवसेना सांसद देवड़ा

read more:  बिकवाली दबाव, महंगाई की चिंता में सेंसेक्स 111 अंक टूटा, निफ्टी में छठे दिन गिरावट

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers