नई दिल्ली: Earthquake in India सोशल मीडिया प्लेटफार्म आज के समय में जानकारी देने के लिए कम बल्कि अफवाह फैलाने के लिए ज्यादा इस्तेमाल किए जा रहे हैं। दिन में सैकड़ों ऐसे मैसेज आते हैं जिन्हें हम पहले तो सच मान लेते हैं, लेकिन कुछ समय बाद ये जानकारी मिलती है कि वो तो फर्जी खबर थी। ऐसे ही एक यूट्यूब चैनल द्वारा दावा किया जा रहा है कि ‘भारत में आए एक भूकंप के कारण 20 हजार लोगों की मौत हो गई’। तो चलिए आज इस वायरल दावे की पड़ताल करते हैं।
Earthquake in India दरअसल यूट्यूब चैलन की ओर से दावा किया गया है कि भारत में आए एक भूकंप के कारण 20 हजार लोगों की मौत हो गई। चैनल की ओर दावा ये भी किया जा रहा है कि ये भूकंप एक मिनट पहले आई है। लेकिन जब इस दावे की जांच की गई तो ये पूरी तरह फर्जी निकली है। दावा करने वाले तो सिर्फ दावा कर दिया है, लेकिन न तो उसने कोई जगह बताई और न ही ऐसी कोई घटना हुई है।
वहीं, वायरल दावे की जांच के बाद भारत सरकार की संस्था PIB Fact Check ने भी इस वायरल दावे को फर्जी बताया है। साथ ही जोगों से अपील की है कि जागरूक नागरिक बनें और ऐसे भ्रामक वीडियो शेयर ना करें।
#YouTube चैनल ‘Hindi Breaking News’ के एक वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि भारत में आए एक भूकंप के कारण 20 हजार लोगों की मौत हो गई #PIBFactCheck
❗यह दावा #फर्जी है!
❗जागरूक नागरिक बनें और ऐसे भ्रामक वीडियो शेयर ना करें pic.twitter.com/MrybOEgKfC
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) February 15, 2024