अमित खरे, पन्ना। मोदी सरकार की गारंटी का रथ जिसे विकसित भारत संकल्प यात्रा के जरिये गांव-गांव जा कर लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है और योजनाओं के हितलाभ भी दिए जा रहे है। वहीं, विकसित भारत संकल्प यात्रा में अधिकारियों की लापरवाहियां भी सामने आ रही है। कुछ ऐसा ही देवेन्द्र नगर के रानीगंज पुरवा में देखने को मिला।
बता दें की विकसित भारत संकल्प यात्रा रानीगंज पूर्व पहुंची थी, जहां पर विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल भी लगाए गए थे। उक्त कार्यक्रम में शामिल होने गुनौर विधायक राजेश वर्मा (Gunaur MLA Rajesh Verma) भी पहुंचे, जहां पर तहसीलदार के उपस्थित न होने पर उन्होंने मंच से कहा, कि वह चेंबर में ना बैठे दो दिन में चेंबर छुड़वा दूंगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में सबसे ज्यादा समस्याएं आई हैं, इनका निदान तत्काल किया जाए। यदि जल्द ही समस्याओं का निराकरण नहीं किया जाता है तो उचित कार्यवाही की जाएगी।
बता दें की इस द्वारान पटवारी द्वारा एक किसान से पैसे लेने की भी बात सामने आई, जिस पर कार्यक्रम में जमकर तू-तू में-में भी होती रही। वहीं, विधायक ने खुले मंच से पटवारी को कहा कि सुधर जाओ नहीं तो उल्टा लटका दूंगा। अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। अगर कोई भी इस तरह की लापरवाही करेगा तो उस पर सख्त कार्यवाही की जावेगी। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Shajapur News : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से…
3 hours ago