Vadodara Deputy Tehsildar Video Viral: गुजरात के वडोदरा से नशे में धुत एक डिप्टी तहसीलदार का शर्मसार कर देने वाला वीडियो सामने आया है। नशे की हालत में डिप्टी तहसीलदार नेअपनी गाड़ी को जेतलपुर ब्रिज के नीचे ठोंक दिया। वहीं, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अधिकारी को होश में लाने के लिए पानी के छींटे मारे। बाद में पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। बता दें कि, गुजरात में मामलतदार को कुछ मामलों में मजिस्ट्रेट के अधिकार होते हैं, ऐसे में इस घटना ने राज्य में शराबबंदी की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, वडोदरा रेलवे स्टेशन के ऊपर बने जेतलपुर ब्रिज के नीचे एक कार असंतुलित होकर सर्विस रोड की ओर टकरा गई। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो कार में डिप्टी मामलतदार की नेमप्लेट देखी गई। चालक को जगाने की कोशिश करने पर वह नशे में बेसुध मिला। पुलिस ने पानी के छींटों की मदद से उसे होश में लाया। बाद में अधिकारी की पहचान पादरा में तैनात नायब तहसीलदार नरेश वनकर के रूप में हुई।
बताया जा रहा है कि अधिकारी ने पानी की बोतल में शराब मिलाकर उसका सेवन किया था। घटना से संबंधित कुछ सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं, जिसमें यह दावा किया गया है। हालांकि, पुलिस की ओर से अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। यह घटना उस समय हुई है, जब राज्य के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी नशे के खिलाफ अभियान चला रहे हैं।
वडोदरा के कलेक्टर बीजल शाह ने इस मामले पर सख्त कार्रवाई करते हुए नायब तहसीलदार नरेश वनकर को निलंबित कर दिया है। एक आधिकारिक बयान में कलेक्टर ने कहा कि लोक सेवक के रूप में अनुचित आचरण के कारण यह कदम उठाया गया है।
▶️गुजरात के वडोदरा में जिले की पादरा तहसील में डेप्युटी तहसीलदार की पोस्ट पर तैनात अधिकारी ने शराब के नशे में धुत्त होने के बाद अपनी गाड़ी ठोंक दी।
▶️ घटना की जानकारी पर वडोदरा पुलिस मौके पर पहुंची तो उसे नायब तहसीलदार को होश में लगाने के लिए पानी के छींटे मारने पड़े।
▶️… pic.twitter.com/fbkYqEXhMn
— IBC24 News (@IBC24News) January 16, 2025
Datia News : दो पक्षों के विवाद में जमकर चली…
2 hours ago