Delhi Metro Video Viral: नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आजकल मेट्रो से लेकर राह चलते लोगों की अजीबो-गरीब हरकते जमकर वायरल होने लगी है। हैरानी की बात तो ये है कि DMRC की लगातार चेतावनी के बावजूद दिल्ली मेट्रो में नाच- गाना, लड़ाई- झगड़ा और बवाल रुकने का नाम नहीं ले रहे। ऐसा ही ताजा मामला दिल्ली से सामने आया है, जहां मेट्रों में इस एक लड़की मेट्रो के अंदर रील के लिए पागलों की तरह डांस करने लगी।
Jab internet band hoga tabhi yeh log maanenge pic.twitter.com/p1AYUazbUF
— desi mojito 🇮🇳 (@desimojito) July 18, 2024
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, किसी मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो का दरवाजा खुलता है। अंदर थोड़ी भीड़ है, लेकिन अचानक एक स्कर्ट टॉप पहनी लड़की दौड़ते हुए अंदर आती है। इसके बाद वह कभी पागलों की तरह खंभा पकड़कर तो कभी नीचे बैठकर नाचने लगती है। ये देखकर आस पास लोग हैरान रह जाते हैं। वीडियो में आप सुन सकते हैं कि मेरे साजन ने चुरा लिया गाने पर ये लड़की डांस कर रही है।
ये वीडियो हाल ही का है या पुराना इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है। इस वीडियो तो एक्स पर हाल में @desimojito नाम की आईडी से शेयर किया गया है। वहीं, ये वीडियो वायरल होने पर यूजर अपने अपने तरीके से मजाक उड़ा रहे हैं तो कुछ यूज भड़क कर कह रहे हैं कि ये लोग इंटरनेट ही बंद करवाकर मानेंगे। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि हद बेवकूफी है, कोई इसे रोकता क्यों नहीं। वहीं कुछ लोगों ने DMRC को टैग कर इसपर एक्शन लेने के लिए कहा है।
बता दें की पहले भी मेट्रों के अंजद से कई ऐसे वीडियो वायरल हो चूके हैं। इसके बाद बकायदा चेतावनी भी दी गई है, बावजूद लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में इनपर सख्त कार्रवाई की जरूरत है, तभी ये मामला रूकेगा नहीं तो आए दिन ऐसे वीडियो सामने आते रहेंगे।