Delhi Metro Video Viral: इंटरनेट बंद करवाकर ही मानोगी क्या दीदी..? मेट्रों के अंदर ऐसी हरकत करने लगी लड़की, देखकर हैरान रह गए लोग |Delhi Metro Video Viral

Delhi Metro Video Viral: इंटरनेट बंद करवाकर ही मानोगी क्या दीदी..? मेट्रों के अंदर ऐसी हरकत करने लगी लड़की, देखकर हैरान रह गए लोग

Delhi Metro Video Viral: इंटरनेट बंद करवाकर ही मानोगी क्या दीदी..? मेट्रों के अंदर ऐसी हरकत करने लगी लड़की, देखकर हैरान रह गए लोग

Edited By :  
Modified Date: July 20, 2024 / 12:58 PM IST
,
Published Date: July 20, 2024 12:57 pm IST

Delhi Metro Video Viral: नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आजकल मेट्रो से लेकर राह चलते लोगों की अजीबो-गरीब हरकते जमकर वायरल होने लगी है। हैरानी की बात तो ये है कि DMRC की लगातार चेतावनी के बावजूद दिल्ली मेट्रो में नाच- गाना, लड़ाई- झगड़ा और बवाल रुकने का नाम नहीं ले रहे। ऐसा ही ताजा मामला दिल्ली से सामने आया है, जहां मेट्रों में इस एक लड़की मेट्रो के अंदर रील के लिए पागलों की तरह डांस करने लगी।

Read More : Teacher Raped Student: फिर शर्मसार हुआ पवित्र रिश्ता, गुरु पूर्णिमा से पहले शिक्षक ने छात्रा को बनाया हवस का शिकार 

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, किसी मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो का दरवाजा खुलता है। अंदर थोड़ी भीड़ है, लेकिन अचानक एक स्कर्ट टॉप पहनी लड़की दौड़ते हुए अंदर आती है। इसके बाद वह कभी पागलों की तरह खंभा पकड़कर तो कभी नीचे बैठकर नाचने लगती है। ये देखकर आस पास लोग हैरान रह जाते हैं। वीडियो में आप सुन सकते हैं कि मेरे साजन ने चुरा लिया गाने पर ये लड़की डांस कर रही है।

Read More : Reliance Jio New Record: जियो का नया रिकॉर्ड.. कंपनी ने एक बार फिर चीनी कंपनियों को पछाड़ा, डाटा खपत में बना दुनिया का नंबर वन नेटवर्क 

ये वीडियो हाल ही का है या पुराना इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है। इस वीडियो तो एक्स पर हाल में @desimojito नाम की आईडी से शेयर किया गया है। वहीं, ये वीडियो वायरल होने पर यूजर अपने अपने तरीके से मजाक उड़ा रहे हैं तो कुछ यूज भड़क कर कह रहे हैं कि ये लोग इंटरनेट ही बंद करवाकर मानेंगे। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि हद बेवकूफी है, कोई इसे रोकता क्यों नहीं। वहीं कुछ लोगों ने DMRC को टैग कर इसपर एक्शन लेने के लिए कहा है।

Read More : 24 carat sone ki kimat kya hai: तीन हजार रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी के दामों में भी ताबड़तोड़ गिरावट, जानें क्या है आज का ताजा भाव 

बता दें  की पहले भी मेट्रों के अंजद से कई ऐसे वीडियो वायरल हो चूके हैं। इसके बाद बकायदा चेतावनी भी दी गई है, बावजूद लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में इनपर सख्त कार्रवाई की जरूरत है, तभी ये मामला रूकेगा नहीं तो आए दिन ऐसे वीडियो सामने आते रहेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp