Amritsar Katihar Train Marpit Video: सोशल मीडिया पर टीटीई और ट्रेन अटेंडेंट का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक यात्री को बेल्ट से पिटते नजर आए। मामला 15708 अमृतसर कटिहार एक्सप्रेस का बताया जा रहा है, जहां टीटीई यात्री के गर्दन पर लात रखे हुए है और अटेंडेंट उसे बेरहमी से बेल्ट से पीट रहा है। इतना ही नहीं वायरल हो रहे वीडियो में दोनों उसे ट्रेन से नीचे फेंकने की बात भी कर रहे हैं और उसे खूब गालियां भी दी जा रही है। वहीं, ट्रेन में मौजूद लोग तमाशबीन खड़े हुए है।
बताया जा रहा है कि यात्री नशे में था और ट्रेन की बोगी में ही उल्टी और बाथरूम कर दिया था। जब टीटी ने यात्री से टिकट मांगा तो उसने बहस शुरू कर दी और टीटी को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद मारपीट शुरू हो गई। हालांकि, घटना का वीडियो सामने आने के बाद RPF टूंडला ने TTE राजेश कुमार को हिरासत में ले लिया है और अटेंडेंट विक्रम फरार है।
उत्तर रेलवे के सीनियर DCM कुलदीप तिवारी का कहना है कि यात्री ने महिला के साथ भी अभद्रता की थी। इसकी शिकायत हुई। मौके पर पहुंचे TTE और अटेंडेंट ने महिला यात्रियों को सुरक्षित महसूस कराने के लिए पूछताछ की, लेकिन यात्री ने नशे में गाली-गलौज शुरू कर दी।
▶️ ट्रेन में टीटीई और ट्रेन अटेंडेंट ने यात्री से की मारपीट.
▶️घटना 15708 अमृतसर कटिहार एक्सप्रेस का बताया जा रहा हैं।#Railway | #Viral | #ViralVIdeo | #IndianRailways pic.twitter.com/z6wV50Yz2E
— IBC24 News (@IBC24News) January 9, 2025