#Trending Viral Video: देशभर में शादियों का सीजन शुरू हो गया है। वहीं, अब ,सोशल मीडिया पर भी शादियों से जुड़े हंसी से लोट-पोट और हैरान कर देने वाले वीडियो भी सामने आ रहे हैं। आज के समय में हर कोई हाई-फाई शादियां करने की चाहत रखता है। इतना ही नहीं घर की शादी को स्पेशल बनाने के लिए लोग कई तरह के आइडिया और प्लान करते हैं। इसी बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें महेमानो को सोने की थाली में गया। वहीं, वायरल हो रहे वीडियो को देख लोग कह रहे हैं कि ऐसी व्यवस्था तो अंबानी के बेटे की शादी में भी नही देखी होगी !!
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, मेहमानों के लिए मोर वाली सोने की थाली में खाना परोसा जा रहा है। हालांकि, यह थाली सोने की है या नहीं इस बारे में अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन वीडियो के वायरल होते ही लोग कयास लगा रहे हैं कि यह थाली सोने की है। वीडियो में मेहमान शाही कुर्सी में बैठे हुए हैं। कुर्सियां भी बेहद आकर्षक लग रही हैं, इनके पीछे की सीट भी गोल्ड कलर से बनी हुई है। कुर्सी के सामने एक मेज रखी जाती है और उस पर एक शानदार मोर के आकार की थाली रखी गई है, जिसमें लोग खाना खाते दिखे।
खाने का स्टाइल देखते हुए कहा जा रहा है कि, ये वीडियो तमिलनाडु का है। वहीं, अब लोग इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। कई यूजर्स कह रहे हैं कि, यह सोने की थाली नहीं है। तो एक शख्स ने कहा कि, ऐसी व्यवस्था तो अंबानी के बेटे की शादी में भी नही देखी होगी !!
ऐसी व्यवस्था तो अंबानी के बेटे की शादी में भी नही देखी होगी !!#ViralVideo #Trendingvideo pic.twitter.com/JbgqQkN94F
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) November 15, 2024
Indian Bhabhi Sexy Video : भाभी ने की बोल्डनेस की…
11 hours agoMorena News : स्कूल की छुट्टी के बाद कमरे में…
17 hours agoLatest Hot Sexy Video : देसी भाभी का ये सेक्सी…
18 hours agoNarmadapuram News : नग्न कर 3 युवकों ने मिलकर बेल्ट…
18 hours ago