Today News Live Update 28 April 2024: बस्तर: छत्तीसगढ़ में बस्तर पुलिस के एंटी नक्सल ऑपरेशन से नक्सलियों की कमर टूट गई है। सैकड़ों की संख्या में नक्सली सरेंडर कर रहे हैं। दूसरी तरफ बस्तर पुलिस के जवानों ने भी अंदरूनी इलाकों में गश्ती के दौरान कई नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
Today News Live Update 28 April 2024: बीजापुर जिले में भी नक्सल विरोधी अभियान के तहत सीआरपीएफ और डीआरजी पुलिस बल के जवानों ने विस्फोटक सामान के साथ 7 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इन नक्सलियों में दो महिला और पांच पुरुष नक्सली शामिल हैं। बीजापुर पुलिस ने इन्हें चोखनपाल के जंगल से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
उत्तर कन्नड़, कर्नाटक: पीएम नरेंद्र मोदी ने सिरसी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘कुछ दिन पहले हुबली में एक बेटी के साथ जो हुआ, उससे पूरा देश चिंतित है… एक कॉलेज कैंपस में, दिन के उजाले में, ऐसा हिम्मत करो, जिन्होंने अपराध किया है वे जानते हैं कि वोट बैंक के भूखे लोग उन्हें कुछ दिनों में बचा लेंगे।”
#WATCH Uttara Kannada, Karnataka: PM Narendra Modi while addressing the public meeting in Sirsi says, “A few days back, what happened to a daughter in Hubballi, the entire nation is worried about it… In a college campus, in daylight, such dare, they who committed crime know… pic.twitter.com/Gze3YFHUoW
— ANI (@ANI) April 28, 2024
Today News Live Update 28 April: नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव को देखते हुए लगातार अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज पीएम मोदी कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी उत्तर कर्नाटक क्षेत्र में बेलगावी, उत्तर कन्नड़, दावणगेरे और बेल्लारी में चार रैलियों को संबोधित करेंगे। इससे पहले शनिवार की देर रात पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने लोकसभा चुनाव के लिए बेलगाम कुंडानगरी पहुंचे प्रधानमंत्री का स्वागत किया।