INDIA Live News & Updates 23rd June 2024: सुकमा में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के ट्रक पर किया IED ब्लास्ट, दो जवान शहीद | INDIA Live News & Updates 23rd June 2024
LIVE NOW

INDIA Live News & Updates 23rd June 2024: सुकमा में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के ट्रक पर किया IED ब्लास्ट, दो जवान शहीद

INDIA Live News & Updates 23rd June 2024: Naxalites carried out IED blast on security forces' truck in Sukma

Edited By :   Modified Date:  June 23, 2024 / 05:09 PM IST, Published Date : June 23, 2024/8:06 am IST

INDIA Live News & Updates 23rd June 2024: CG Naxal News जवानों की ओर से लगातार मुहतोड़ जवाब मिलने के बाद भी नक्सली अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने लगे हुए है। आए दिन छोटी-बड़ी घटनाओं की अंजाम दे रहे हैं। इसी बीच अब सुकमा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के सिलगेर इलाके में नक्सलियों ने जवानों के ट्रक पर आईईडी ब्लास्ट किया है। नक्सलियों के इस हमले में दो जवान शहीद हो गए हैं। वहीं कई सुरक्षाकर्मियों के घायल होने की खबर है। जिले के एक पुलिस अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है।

 

INDIA Live News & Updates 23rd June 2024: नई दिल्ली: कल यानी सोमवार से 18वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत हो रही है। सुबह 11 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने पर सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी कैबिनेट में शामिल मंत्री बतौर सांसद शपथ लेंगे। प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब उन्हें शपथ दिलाएंगे। इसके बाद नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलायी जाएगी। पीएम मोदी के बाद राजनाथ सिंह, अमित शाह और नितिन गड़करी शपथ ग्रहण करेंगे। उसके बाद मंत्री परिषद के अन्य सदस्य सांसद के रूप में शपथ लेंगे।

INDIA Live News & Updates 23rd June 2024: बता दें कि पीएम मोदी की कैबिनेट में शामिल मंत्रियों में 58 लोकसभा के सदस्य हैं। केंद्रीय मंत्री परिषद में शामिल 13 सदस्य राज्यसभा के सांसद हैं और एक मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू अभी किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं। वह लुधियाना से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़े थे, लेकिन हार गए थे। पीएम मोदी और उनके मंत्रियों के बाद अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार राज्यवार सांसदों को शपथ दिलायी जाएगी। संसद के इस सत्र में शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं होगा।

Shyama Prasad Mukherjee Punyatithi: जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि आज, BJP नेताओं ने अर्पित की पुष्पांजलि

जगदलपुर: दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी बस्तर में क्या नक्सलवाद अपनी आखिरी सांसे गिन रहा? यह सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं क्योंकि नक्सली न सिर्फ पुलिस एनकाउंटर में मारे जा रहे हैं बल्कि अब उनके सामने भारी वित्तीय संकट भी आ खड़ा हुआ हैं। (Naxalites printing fake notes in Bastar) इसके अलावा संगठन के लड़ाके बड़े पैमाने पर आत्मसमर्पण भी कर रहे हैं। जाहिर हैं नई सरकार ने नक्सलियों के सामने अस्तित्व का संकट खड़ा कर दिया हैं जिससे बाहर आ पाना नक्सलियों के लिए मुश्किल होता जा रहा हैं और यही वजह हैं कि माओवादी ऐसे कामों को अंजाम दे रहे हैं जिसे जानकर आप भी दंग रह जायेंगे।

INDIA Live News & Updates 23rd June 2024: दरअसल नक्सली संगठनों के सामने बड़ा आर्थिक संकट आ खड़ा हुआ हैं। बस्तर में बढ़ते पुलिस कैम्पो की संख्या से नक्सली अब अंदरूनी इलाकों में ही सिमट कर रहे गए हैं। कभी बेख़ौफ़ होकर जंगलों ने अपना राज चलाने वाले नक्सलियों के लिए किसी भी तरह मूवमेंट करना भी मुश्किल हो गया है। ऐसे में उनकी माली हालत बिगड़ती जा रही हैं। वही इस संकट से निबटने के लिए नक्सली संगठन जंगलों के भीतर नक़ली नोटों की छपाई करने में जुटे हैं। (Naxalites printing fake notes in Bastar) इसकी पुष्टि तब हुई जब पुलिस और सुरक्षाबलों ने छापेमारी कर बड़ी संख्या में प्रिंटर और नक़ली नोट बरामद किये। इस पूरी कार्रवाई की जानकारी खुद सुकमा जिले के एसपी किरण चव्हाण ने दी हैं। देखें पूरी रिपोर्ट..

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp