Ambani House Ka Viral Video

Ambani House Ka Viral Video: ये घर है, कोई रेस्टोरेंट नहीं! अंबानी के गार्ड ने युट्यूबर्स की लगाई क्लास, एंटीलिया में घुसने की कर रहे थे कोशिश

Ambani House Ka Viral Video: मुकेश अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित घर एंटीलिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Edited By :  
Modified Date: January 10, 2025 / 04:37 PM IST
,
Published Date: January 10, 2025 4:37 pm IST

मुंबई : Ambani House Ka Viral Video: मुकेश अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित घर एंटीलिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एंटीलिया के बाहर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड दो युट्यूबर्स की क्लास लगाते हुए नजर आ रहा है। खुद को अंबानियों का दोस्त बताने वाले दोनों ही इंग्लिश यूट्यूबर्स की गेट पर मौजूद गार्ड से तीखी बहस होती है। इस बहस में इंग्लिश यूट्यूबर खुद को यूरोप का अंबानी भी बताता है और एंटीलिया के अंदर जाने की बात कहते हैं। इस दौरान गार्ड उन्हें कहता है – ये घर है, कोई रेस्टोरेंट नहीं! पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें :Jhanak Written Update 10 January 2025 : ‘झनक’ में नए किरदार की हुई एंट्री..अब होगा डबल धमाल, कहानी लेगी नया मोड़

वायरल हुआ वीडियो

Ambani House Ka Viral Video: इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, दो विदेशी व्यक्तियों को अंबानी के एंटीलिया के गेट पर गार्ड से बहस कर रहे है। वे गार्ड से कहते है कि हमें अंबानियों ने इनवाइट किया है। हम अंबानियों के दोस्त है। हम अमीर बच्चे है और उनसे उनकी शादी में मिले थे। उन्होंने हमसे कहा था कि हम जब भी चाहे प्लेस्टेशन खेलने यहां आ सकते है। हम भी अमीर लोग है।

इन बातों के बीच गार्ड उनसे लगातार एक ही चीज पूछ रहा होता है कि आपके पास इनवाइट है या नहीं। गार्ड जब उनसे मेल या कोई मैसेज दिखाने के लिए कहता है। तो वह कहते है कि उन्होंने हमें कभी-भी आ जाने के लिए कहा है। इसके जवाब में गार्ड बताता है कि अंबानी इस समय घर पर नहीं है। जिसके बाद शख्स कहता है कि हम अंदर इंतजार करते है।

यह भी पढ़ें : Maa Ki Rasoi: महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को मात्र 9 रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन, सीएम योगी ने किया ‘मां की रसोई’ का उद्घाटन 

ये घर है, कोई रेस्टोरेंट नहीं!

Ambani House Ka Viral Video: यह सुनकर गार्ड कहता है कि ये घर है, कोई रेस्टोरेंट नहीं! इसके बाद वह यूट्यूबर बताता है कि जब अंबानी बाली आए थे, तो मेरे पिता ने उनका किसी राजा की तरह स्वागत किया था। अगर यह मेरा घर होता तो मैं उन्हें जरूर बुलाता। वीडियो के अंत में शख्स खुद को यूरोप का अंबानी बताते हुए वहां से निकल जाता है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स भी इस पर जमकर टिप्पणी कर रहे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers