The secret of this temple is related to unique beliefs

Singrauli News: अनोखी मान्यताओं से जुड़ा है इस मंदिर का रहस्य, 2500 फीट की ऊंचाई पर निकली है स्वयंभू शिव आकृति

Singrauli News: अनोखी मान्यताओं से जुड़ा है इस मंदिर का रहस्य, 2500 फीट की ऊंचाई पर निकली है स्वयंभू शिव आकृति The secret of this temple is related to unique beliefs

Edited By :  
Modified Date: August 21, 2023 / 10:48 AM IST
,
Published Date: August 21, 2023 10:10 am IST

विजय कुमार वर्मा, सिंगरौली:

Swayambhu Shiva figure in singrauli पूरे भारत में सावन मास की धूम है और शिव मंदिरों में पूजा किए जा रहे हैं और कई मंदिरों के अनसुलझे रहस्य भी हैं, उन्ही में एक सिंगरौली जिले में 2500 फिट की ऊंचाई पर निकले शिव आकृति की है, जहाँ पुजारी की माने तो यह शिव आकृति अपने आप ही निकली है और तब से अबतक पुश्तैनी रूप से इनकी पूजा अर्चना शुरू की गई है। दूर-दूर से लोग यहां आते हैं और मन्नत मांगते हैं। मान्यता है कि भक्तों द्वारा जो मन्नत मांगी जाती है वह पूरी भी होती है। इस मंदिर में लगभग 1065 सीढ़ियां हैं जिसे चढ़ने के बाद ही यह शिव मंदिर के दर्शन करने मिलता है जहाँ स्वयंभू शिव आकृति स्थित है।

Read More: Nag Panchami 20223: एक साल बाद खुले नागचंद्रेश्वर मंदिर के कपाट, रात्रि 12 बजे की गई विधि विधान से पूजा- अर्चना

सीढ़ियों पर लिखे श्रद्धालुओं  के नाम

Swayambhu Shiva figure in singrauli ऐसी मान्यता हैं सालों पहले यहां एक भक्त ने अपनी मन्नत पूरी होने पर मंदिर का निर्माण कराया था और अब दूर-दूर से लोग यहां पूजा पाठ करने आते हैं। मंदिर के सीढ़ियों पर श्रद्धालुओं  के नाम लिखे हुए हैं। ये नाम उन श्रद्धालुओं के नाम हैं जिन्होंने सीढ़ी निर्माण के लिए मंदिर को दान दिया था। यहां मुख्य मार्ग से चढ़कर जंगलों के बीच से पहाड़ो के बीच 1065 सीढ़ियों के मध्य कई छोटे मंदिर निर्मित हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें