लेह: Leopards Playing in Snow: देश का छोर लद्दाख नज़ारों, ऊंचे दर्रों और हिम तेंदुओं के लिए जाना जाता है। लद्दाख में हिम तेंदुओं को र्चान के नाम से जाना जाता है और ये आमतौर पर सर्दियों में केंद्र शासित प्रदेश के ज़ांस्कर क्षेत्र में पाए जाते हैं। इस समय पूरा लद्दाख बर्फ की चादर से ढका हुआ है। हाल ही में ज़ांस्कर क्षेत्र के बर्फ से ढके इलाके में हिम तेंदुओं का एक वीडियो सामने आया है।
Leopards Playing in Snow: हिम तेंदुओं का यह वीडियो टूर ऑपरेटर ताशी त्सावांग ने बनाया है। टूर ऑपरेटर ने 5 जनवरी को यह वीडियो पोस्ट किया था। हिम तेंदुओं का वीडियो शेयर करते हुए आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने लिखा, “जंगली आनंद का क्षणभंगुर नृत्य लद्दाख की ज़ांस्कर घाटी में कहीं हिम तेंदुए।” जल्द ही यह वीडियो वायरल हो गया।
Snow leopard somewhere at ##Zangskar -happy new -2025. pic.twitter.com/pGNaa1OFgE
— Tashi Tsewang (@tashizkr) January 5, 2025
UP Viral Video: प्लेटफॉर्म पर महिला के ऊपर से गुजर…
10 hours ago