Sharaabi Video Viral: आजकल लोग नशे में क्या कुछ नहीं कर जाते। सोशल मीडिया पर ऐसे नशेड़ियों के कई वीडियो वायरल भी होते रहतो हैं, जिन्हे देखकर यूजर्स अपनी हंसी नहीं रोक पाते। ऐसा ही एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स नशे की हालत में भी ट्रैफिक रूल्स फॉलो करता दिखा। लोग शख्स की ईमानदारी की दाद दे रहे हैं।
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स सडंक पर रेड सिग्नल होने के चलते खड़ा है और जौसे ही बत्ती हरी होती है, वो चलने लगता है। इस वीडियो में मजेदार बात ये है कि वो गाड़ी के नियम को खुद पर फॉलो कर उन नियमों को मान रहा है।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर ghantaa नाम के पेज ने शेयर किया है। यूजर्स इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट करते दिख रहे हैं तो वहीं, कुछ लोग शख्स की ईमानदारी की दाद दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ भाईसाहब सच में ये शख्स काफी ज्यादा ईमानदार है।’ दूसरे ने लिखा, ‘ शराबियों का सच शराब पीने के बाद ही नजर आता है।’
View this post on Instagram
Srijana Vs Nikita : खत्म हुई प्यार की 2 कहानी!…
11 hours agoFace To Face MP: आरोपों की नई आंच..करोड़ों के सोने…
12 hours ago