Operation Blue Star 40th Anniversary: ऑपरेशन ब्लू स्टार की 40वीं बरसी पर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था, दल खालसा ने किया अमृतसर बंद का ऐलान |

Operation Blue Star 40th Anniversary: ऑपरेशन ब्लू स्टार की 40वीं बरसी पर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था, दल खालसा ने किया अमृतसर बंद का ऐलान

Operation Blue Star 40th Anniversary: ऑपरेशन ब्लू स्टार की 40वीं बरसी पर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था, दल खालसा ने किया अमृतसर बंद का ऐलान

Edited By :  
Modified Date: June 6, 2024 / 08:54 AM IST
,
Published Date: June 6, 2024 8:54 am IST

अमृतसर। Operation Blue Star 40th Anniversary: आज ऑपरेशन ब्लू स्टार की 40वीं वर्षगांठ है। ऐसे में आज एअकाल तख्त साहिब पर छह जून, वीरवार को धार्मिक समागम आयोजित किया जाएगा। वहीं आज दल खालसा व सिख संगठनों की तरफ से अमृतसर बंद की घोषणा की जा चुकी है। जिस वजह से आज सुबह शहर व बाजार बंद रहने का अनुमान है। सुबह करीब 7 बजे गर्म ख्याली समूह गोल्डन टेंपल में इकट्‌ठा होना शुरू हो जाएंगे।

Read More: Heat Wave In Gwalior: गर्मी ने बरपाया कहर… लू की चपेट में आने से 5 लोगों की मौत, मचा हड़कंप 

वहीं अमृतसर के एसएसपी एसएस रंधावा सिंह ने बताया कि, “यहां सुरक्षा व्यवस्था की गई है। बलों को तैनात किया गया है और बैरिकेडिंग की गई है। किसी भी अप्रिय घटना पर नजर रखी जाएगी।” इसके साथ ही पंजाब में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। पुलिस कमिश्नर  गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने अनुसार पंजाब पुलिस के साथ-साथ शहर में स्पेशल फोर्सेज भी तैनात की गई हैं। सरबत खालसा में चुने गए जत्थेदार मंड के भी इस कार्यक्रम में पहुंचने का अनुमान है। दो जत्थेदारों के आमने-सामने होने के बाद माहौल गर्मा सकता है। जिसे देखते हुए पुलिस ने गोल्डन टेंपल के अंदर भी सादे कपड़ों में पुलिस बल तैनात किया है।

Read More: शुक्र गोचर से करोबार में आने वाली है ​तरक्की, परिवार में आएगी सुख समृद्धि, धन लाभ के बन रहे प्रबल योग

 Operation Blue Star 40th Anniversary: वहीं, अनुमान है कि लोकसभा चुनावों में दो गर्म ख्याली अमृतपाल सिंह और सरबजीत सिंह खालसा के चुनाव जीतने के बाद अधिक गिनती में लोगों के गोल्डन टेंपल में पहुंचने और खालिस्तान के पक्ष में आवाज उठाई जा सकती है। ऑपरेशन की बरसी के मौके पर भारी तादाद में युवकों द्वारा अलगाववादी नारे लगाने एवं हुल्लडबाजी करने की संभावना जताई गई है। उधर, गर्मख्याली संगठन दल खालसा ने इसी दिन अमृतसर बंद रखने का आह्वान भी किया है।

 
Flowers