रांची। Sachin Tendulkar Reached Ranchi: भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर शनिवार सुबह रांची एयरपोर्ट पहुंचे। जहां उनका बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत हुआ। जानकारी के मुताबिक वह ‘सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन’ के फुटबॉल कार्यक्रम में हिस्सा लिया। जो कि ओरमांझी में आयोजित किया। मीडिआ से बात करते हुआ उन्होंने कहा कि, मैं यहां अपने फाउंडेशन के लिए आया हूं। उन्होंने आगे कहा कि सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन यहां के यूथ फाउंडेशन के साथ मिलकर काम करता है। खासकर मैं यहां की महिला खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने आया हूं।
जानकारी के अनुसार युवा फाउंडेशन का कार्यक्रम ओरमांझी में है, जहां बालिकाओं को फुटबॉल सिखाया जाता है। सचिन उनसे मुलाकात करेंगे। वहीं, सचिन तेंदुलकर के आगमन को लेकर एयरपोर्ट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इस दौरान रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा सहित जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद थे।
Sachin Tendulkar Reached Ranchi: इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, “सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन की ओर से, मेरी पत्नी अंजलि और बाकी टीम युवा फाउंडेशन के साथ समय बिताने के लिए यहां हैं। यह एक उल्लेखनीय दिन रहा है, हमारा फाउंडेशन 3 क्षेत्रों में काम करता है, जो शिक्षा, खेल हैं और स्वास्थ्य है ये तीनों मिलकर देश के भविष्य को आकार दे सकते हैं।”